पृथ्वी शॉ डोपिंग में आठ महीने के लिए निलंबित

इमेज स्रोत, Getty Images
क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को डोपिंग के एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद आठ महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है.
पृथ्वी शॉ के साथ साथ दो अन्य खिलाड़ियों को भी सस्पेंड किया गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि पृथ्वी शॉ ने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया था जो सामान्यतः कफ़ सिरप में पाया जाता है.
बीसीसीआई ने बयान में कहा, "शॉ ने 22 फ़रवरी 2019 को इंदौर में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के एक मैच के दौरान एंटी डोपिंग जाँच के तहत अपने मूत्र का नमूना दिया था. जाँच में उसमें टर्बुटालाइन पाया गया जो वाडा के प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल है."
बीसीसीआई ने कहा कि शॉ ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को स्वीकार किया मगर उन्होंने बताया कि उन्होंने ये पदार्थ जानबूझकर नहीं लिया बल्कि अपनी खांसी के लिए एक कफ़ सिरप के तौर पर लिया.
बोर्ड ने कहा कि वो शॉ के इस जवाब से संतुष्ट हैं कि उन्होंने ये दवा खांसी के लिए ली थी ना कि अपने प्रदर्शन को अच्छा करने के लिए.
बीसीसीआई ने बताया कि क़ानून के तहत पृथ्वी शॉ पर आठ महीने का प्रतिबंध लगाया जा रहा है जो कि 16 मार्च 2019 से शुरु हो गया है और इसकी मियाद 15 नवंबर 2019 को पूरी होगी.
पृथ्वी शॉ के साथ साथ घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलने वाले अक्षय दुलारवर और राजस्थान के लिए खेलने वाले दिव्य गजराज को भी 8 महीने के लिए निलंबित किया गया है.

इमेज स्रोत, PTI
पहले ही टेस्ट से बने हीरो
मुंबई क्रिकेट संघ के साथ जुड़े पृथ्वी शॉ ने पिछले साल अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया था जब उन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाया.
वो तब सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट मैच में शतक लगानेवाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज़ बन गए.
साथ ही वो पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज़ बने.
किसी टेस्ट मैच में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है जिन्होंने 17 साल और 112 दिन की उम्र में शतक लगाया था. पृथ्वी शॉ ने जब शतक लगाया तो उनकी उम्र 18 साल 329 दिन थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














