वर्ल्ड कप 2019: सेमीफ़ाइनल का उलझा गणित, भारत भी अटका

क्रिकेट विश्व कप

इमेज स्रोत, Getty Images

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफ़ाइनल का समीकरण हर दिन नई करवट लेता दिख रहा है. रविवार को इंग्लैंड ने भारत को हराया तो भारत से ज़्यादा दुख पकिस्तान को हुआ.

ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड अगर भारत से हार जाता तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल की राह आसान हो जाती. अब तक सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जगह केवल पक्की हो पाई है और वो 14 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है.

ऑस्ट्रेलिया का एनआरआर यानी नेट रन रेट 1.00 है जो कि बहुत बढ़िया है. ऑस्ट्रेलिया का सेमीफ़ाइनल में मुक़ाबला किससे होगा अभी ये तय नहीं है. ऑस्ट्रेलिया को न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान या बांग्लादेश से भिड़ना पड़ सकता है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

भारत (11 अंक, NRR: 0.85)

भारत ने सात मैच खेले हैं और 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. भारत के दो मैच और बचे हैं. दो जुलाई को बांग्लादेश से है और छह जुलाई को श्रीलंका से है. अगर भारत इंग्लैंड से मैच जीत गया होता तो सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की हो गई होती.

अब भारत को बांग्लादेश और श्रीलंका से मैच के नतीजों का इंतजार करना होगा. भारत दो में से एक भी मैच जीत जाता है तो उसे सेमीफ़ाइनल में जगह मिल जाएगी. भारत को सेमीफ़ाइनल में जगह तब नहीं मिलेगी जब दोनों बाक़ी मैच हार जाता है और इंग्लैंड न्यूज़ीलैंड को बड़े अंतर से हरा देता है तो यह बांग्लादेश और पाकिस्तान के हक़ में जाएगा.

न्यूज़ीलैंड (11 अंक, NRR-0.57)

न्यूज़ीलैंड ने अब कुल आठ मैच खेले हैं और उसके कुल अंक 11 हैं. अंक तालिका में न्यूज़ीलैंड तीसरे नंबर पर है. न्यूज़ीलैंड का अगला मैच इंग्लैंड से तीन जुलाई को है. सेमीफ़ाइनल में जाने के लिए न्यूज़ीलैंड को आख़िरी मैच इंग्लैंड से जीतना होगा. अगर न्यूज़ीलैंड इस मैच को हार जाता है तो सेमीफ़ाइनल की राह उसकी अटक जाएगी और दूसरों के नतीजों का इंतज़ार करना होगा. फिर मामला रन रेट के आधार पर आएगा तो बांग्लादेश चुनौती बनेगा लेकिन बांग्लादेश को भारत और पाकिस्तान दोनों से मैच जीतना होगा.

क्रिकेट विश्व कप

इमेज स्रोत, Getty Images

इंग्लैंड (10 अंक, NRR-1.00)

भारत को हराने के बाद इंग्लैंड एक बार फिर से सेमीफाइनल की रेस में आ गया है लेकिन अभी कुछ भी पक्का नहीं है. बुधवार को इंग्लैंड का न्यूज़ीलैंड से मुक़ाबला है और सेमीफ़ाइनल में जाने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत ज़रूरी है.

इन दोनों में से जो भी मैच हारता है उसे दूसरों के नतीजों का इंतज़ार करना होगा. इंग्लैंड अगर न्यूज़ीलैंड से हार जाता है और बांग्लादेश पाकिस्तान से हार जाता है तो इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. दूसरी ओर अगर इंग्लैंड हार जाता है और बांग्लादेश भारत और पाकिस्तान दोनों को हरा देता है तब भी बाहर हो जाएगा.

पाकिस्तान (9 अंक, NRR-0.79)

पाकिस्तान ने आठ मैच खेले हैं और कुल अंक 9 हैं. पाकिस्तान का आख़िरी मैच पाँच जुलाई को बांग्लादेश से है. पाकिस्तान को उम्मीद है कि इंग्लैंड को न्यूज़ीलैंड हरा देगा और वो बांग्लादेश को हरा देगा. अगर न्यूज़ीलैंड इंग्लैंड को नहीं हरा पाता है तो पाकिस्तान को आख़िरी मौका उस स्थिति में मिल सकता है जब मामला एनआरआर पर आए और वो बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराए.

बांग्लादेश (कुल 7 अंक, NRR- 0.13)

बांग्लादेश की सेमीफ़ाइनल की उम्मीद उस हालत में ज़िंदा रहेगी जब वो भारत और पाकिस्तान दोनों को हरा दे. दोनों को हराने के बाद अगर न्यूज़ीलैंड इंग्लैंड को हरा देता है तो बांग्लादेश के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुंच सकता है. दूसरी तरफ़ अगर इंग्लैंड जीत जाता है तो मामला रन रेट पर जाएगा. श्रीलंका, वेस्ट इंडीज़, दक्षिण अफ़्रीका और अफ़ग़ानिस्तान पहले ही सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)