#INDvENG: पाकिस्तानियों की आँखों में भारत की जीत की उम्मीद क्यों

INDvENG: पाकिस्तान के आंखों में भारत की जीत की उम्मीद क्यों?

इमेज स्रोत, Getty Images

क्रिकेट के मैदान में जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होती है, मुक़ाबले पर पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नज़र होती है.

मुक़ाबला और भी रोचक बन जाता है जब मैच विश्व कप का हो और जीत दोनों टीमों के लिए नाक का सवाल होता है.

दोनों टीमों के करोड़ों समर्थक अपनी-अपनी टीम की जीत के लिए दुआ करते हैं. मैच ख़त्म होने पर हारने वाली टीम के समर्थकों की रोते हुए तस्वीर भी देखने को मिल जाती है.

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले मुक़ाबले में पाकिस्तान हार गया था और उस दौरान पाकिस्तान के एक प्रशंसक की रोती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

भारत इंग्लैंड पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

इंग्लैंड का हारना पाकिस्तान के लिए ज़रूरी

पाकिस्तान के लोग उस वक़्त जहां भारत की हार और पाकिस्तान की जीत के लिए दुआ कर रहे थे, वे आज भारतीय टीम से जीतने की उम्मीदें लगाए बैठे हैं.

पाकिस्तानी चाहते हैं कि रविवार को भारत-इंग्लैड के बीच होने वाले मुक़ाबले में भारत की ही जीत हो. इसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट तक में भारतीय टीम की जीत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं.

दरअसल, शनिवार को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ लगभग हार के मुंह से निकलकर पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी.

इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम नौ अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं भारत और न्यूज़ीलैंड 11-11 अंकों के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

वहीं, इंग्लैंड आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपना अंतिम लीग मैच जीतना होगा और टीम यह उम्मीद कर रही है कि इंग्लैंड अपने बचे दो मैच में से एक में हार जाए ताकि सेमीफाइनल में पाकिस्तान की जगह पक्की हो जाए.

ऐसे में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अगर भारत जीतता है तो पाकिस्तान को उम्मीदों के पंख मिल सकते हैं और वो बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. बांग्लादेश से जीत हासिल करने के बाद उसे 11 अंक मिल जाएंगे.

INDvENG: पाकिस्तान के आंखों में भारत की जीत की उम्मीद क्यों?

इमेज स्रोत, Getty Images

श्रीलंका और बांग्लादेश को भी भारत से उम्मीद

नौ अंकों के साथ पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड का एक मैच हारना ज़रूरी है, जबकि श्रीलंका को एक और बांग्लादेश को मैच हराना होगा और पाकिस्तान के मुक़ाबले रन रेट उनका कम होना चाहिए.

बांग्लादेश और श्रीलंका को भी इंग्लैंड की हार से फ़ायदा होगा क्योंकि इससे उनकी अंतिम चार में जगह बनाने की संभावना बढ़ जाएगी.

अगर बांग्लादेश अपने अंतिम दो मैचों में पाकिस्तान और भारत को हराता है और 11 अंक हासिल करने में कामयाब होता है और इंग्लैंड कम से कम एक मैच हार कर अधिकतम 10 अंक हासिल करता है तो बांग्लादेश का सपना पूरा हो सकता है.

श्रीलंका के लिए भी कुछ ऐसी ही स्थिति है. सेमीफाइनल में टीम को जगह तभी मिलेगी जब वो वेस्टइंडीज और भारत, दोनों को हराकर 10 अंक हासिल करेगा.

इसके अलावा श्रीलंका को इंग्लैंड की शेष मैचों में हार की ज़रूरत होगी. इंग्लैंड अभी भारत और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच खेलेगा.

और पाकिस्तान और बांग्लादेश को कम से कम एक-एक मैच हारने होंगे और नौ अंकों से साथ टूर्नामेंट समाप्त करेगा, तभी श्रीलंका की सेमीफाइनल जाने की उम्मीद बन सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)