विश्वकप 2019: न्यूज़ीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की आसान विजय क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty Images
आईसीसी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट के मक्का लॉर्डस में शनिवार को खेले गए मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को बेहद आसानी से 86 रन से हरा दिया.
न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य था लेकिन वह 43.4 ओवर खेलकर 157 रनों पर सिमट गई. न्यूज़ीलैंड की हार तब ही तय हो गई थी जब एक समय उसके छह विकेट केवल 125 रन पर गिर चुके थे.
न्यूज़ीलैड के कप्तान केन विलियमसन ने सबसे अधिक 40 रन बनाए. उनके अलावा रोस टेलर ने 30 और सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल ने 20 रन बनाए.
टॉम लैथम ने 14 और मिचेल सैंटनर के बल्ले से भी 12 रन निकले. लेकिन कोई भी अन्य बल्लेबाज़ दहाई के अंक तक भी नही पहुंचा. न्यूज़ीलैंड का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नही खेल सका.
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए केवल 26 रन देकर पांच विकेट झटके. उनके अलावा जेसर बेहर्नडोर्फ ने 31 रन देकर दो और पैट कमिस, नाथन लियन और स्टीव स्मिथ ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 243 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 88 और विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने 71 रन बनाए.

इमेज स्रोत, Getty Images
कमाल की बात है कि न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने बेहद शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हैट्रिक सहित चार विकेट लिए. इसके लिए उन्होंने 51 रन खर्च किए.
बोल्ट के अलावा लौकी फर्ग्यूसन और जेम्स नीशम ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
बोल्ट ने अपने 10वें और पारी के आखिरी 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा, चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क और पांचवी गेंद पर जेसन बेहर्नडोर्फ का विकेट लिया.
गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद सबको लग रहा था कि न्यूज़ीलैंड शायद इस मैच को जीत जाएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने भी पलटवार करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराकर ही दम लिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस मैच के बाद पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके ऑस्ट्रेलिया के आठ मैचों में सात जीत और एक हार के साथ 14 अंक हैं.
दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड के आठ मैचो में पांच जीत, दो हार और बारिश से रद्द एक मैच के बाद 11 अंक हैं.
वह अंक तालिका में अभी भी तीसरे स्थान पर है. उसका अतिंम रांउड रोबिन मैच 3 जुलाई को मेज़बान इंग्लैंड से है.
वही मैच तय करेगा कि न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचता है या नहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












