जब बीच मैच में ही भिड़ गए पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के फ़ैंस- वर्ल्ड कप 2019

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच रविवार को लीड्स में खेले जा रहे हाई प्रेशर मुक़ाबले में दोनों देशों के कुछ फ़ैंस आपस में भिड़ गए.
इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और 50 ओवरों में नौ विकेट पर 227 रन बनाए.
अफ़ग़ानिस्तान की पारी के दौरान ही फ़ैंस के बीच तकरार की ख़बर आई.
इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी जानकारी शेयर की जाने लगीं.
इसमें दावा किया गया कि दोनों देशों के फ़ैंस के बीच हाथापाई हुई और उसके बाद कम से कम दो लोगों को मैदान से बाहर किया गया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
हालांकि, आईसीसी के प्रवक्ता ने इसे मैदान के बाहर की घटना बताया.
आईसीसी के एक प्रवक्ता ने बताया, "हम कुछ प्रशंसकों के बीच हुए झगड़े से वाकिफ़ हैं और स्थानीय पुलिस और मैदान की सुरक्षा टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और ये तय करने में लगे हैं कि आगे ऐसी कोई घटना न हो."
प्रवक्ता ने कहा, "हम इस तरह के बर्ताव को अनदेखा नहीं करते हैं और बहुसंख्यक प्रशंसकों के मज़े में खलल डालने वाले किसी भी तरह के ग़ैर सामाजिक बर्ताव के ख़िलाफ समुचित कार्रवाई करेंगे."

इमेज स्रोत, Reuters
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं, वेस्ट यॉर्कशर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ये मामला मैदान में दाखिल होने से जुड़ा था.
प्रवक्ता टोनी टीर्ने ने बताया, " स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 11 बजकर 55 मिनट पर पुलिस को मैदान के बाहर कुछ दिक्कत होने की जानकारी मिली. ये बताया गया कि कुछ लोग मैदान में दाखिल होने की कोशिश कर रहे है. अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिना किसी परेशानी के स्थिति को काबू कर लिया. अधिकारी उस क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे हैं."
दोनों टीमों की क्या स्थिति है?
वर्ल्ड कप 2019 में अफ़ग़ानिस्तान ने अब तक कोई मैच नहीं जीता है. हालांकि, भारत के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान टीम के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को 50 ओवर में 224 रन ही बनाने दिए थे.
वहीं, पाकिस्तान टीम की टूर्नामेंट शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने की रेस में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में कौन पहुँचेगा
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















