आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारत टॉप पर

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड को पीछे छोड़कर नंबर वन हो गई है. भारत की टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले से ही नंबर वन है.
भारत के हिस्से में फ़िलहाल 123 अंक हैं और इंग्लैंड से एक अंक आगे है. विश्व कप के एक मैच में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इस कारण भारत की टीम से वो पिछड़ गई है. लेकिन अगर भारत की टीम विश्व कप में वेस्टइंडीज़ से हार जाती है, तो वो फिर इंग्लैंड से पिछड़ जाएगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच 30 जून को विश्व कप का मैच होना है. इस मैच के नतीजे से तय होगा कि कौन सी टीम रैंकिंग में आगे रहेगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
अगर भारत की टीम वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड दोनों को हरा देती है, तो वो 124 अंकों के साथ टॉप पर बनी रहेगी जबकि इंग्लैंड के खाते में 121 अंक ही रह जाएँगे.
लेकिन अगर इंग्लैंड की टीम जीती तो वो फिर से नंबर वन हो जाएगी.
अगर भारत की टीम वेस्टइंडीज़ से हार जाती है, लेकिन इंग्लैंड को हरा देती है, तो भी उसका नंबर वन का स्थान बरकरार रहेगा.
अगर भारत की टीम वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड दोनों से हार जाती है, तो इंग्लैंड की टीम 123 अंक के साथ नंबर वन हो जाएगी. जबकि भारत के खाते में 120 अंक ही रहेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














