You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IPL 2019: ऋषभ और पृथ्वी ने हैदराबाद को किया आईपीएल से आउट
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
आईपीएल-12 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर मुक़ाबला खेला गया.
इस बेहद रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने दो विकेट से जीत हासिल कर क्वालिफ़ायर-2 में चेन्नई के साथ भिड़ने के लिए अपना नाम दर्ज़ करवा लिया.
दिल्ली के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य था जो उसने पृथ्वि शॉ के 56 और ऋषभ पंत के 49 रनों की मदद से 19.5 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल किया.
लेकिन मैच की इस जीत-हार की तस्वीर के बीच ऐसे कई रोमांचक मोड़ आए जब लगा कि यहां से मैच किसी भी पाले में जा सकता है.
राशिद ने दिखाया दम
इसके पहले हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए थे.
दिल्ली की टीम बड़े आराम से इस लक्ष्य की तरफ बढ़ती हुई दिख रही थी. 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर तीन विकेट खोकर 111 रन था. उस समय ऋषभ पंत और कोलिन मुनरो क्रीज़ पर जमकर खेल रहे थे.
लेकिन इसके बाद 15वां ओवर लेकर हैदराबाद के लैग स्पिनर राशिद ख़ान आए. यह उनका चौथा और आखिरी ओवर था. ओवर की पहली ही गेंद पर मुनरो बोल्ड हो गए. इस विकेट ने हैदराबाद की टीम में जान फूंक दी.
इसी ओवर की चौथी गेंद पर नए बल्लेबाज़ अक्षर पटेल भी राशिद खान की घूमती गेंद पर बल्ला चलाते हुए विकेटकीपर साहा के हाथों लपके गए. इस ओवर में एक भी रन नहीं बन सका और विकेट गिरे दो.
यानी 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर पांच विकेट खोकर 111 रन हो गया.
पंत की पावर
लड़खड़ाती दिल्ली को अकेले दम पर संभाला ऋषभ पंत ने जिन्होंने थंपी के एक ही ओवर में 22 रन ठोककर मैच को एक बार फिर दिल्ली के पाले में ला दिया.
यह पारी का 18वां ओवर था. इस ओवर में पंत ने पहली चार गेंदों पर लगातार पहले तो चौका, फिर छक्का, फिर चौका और फिर छक्का लगाया.
इस ओवर के समाप्त होने के बाद दिल्ली का स्कोर पांच विकेट खोकर 155 रन हो गया यानी अब दिल्ली को जीत दर्ज़ करने के लिए 12 गेंदों पर महज़ आठ रन चाहिए थे.
दिल्ली एक बार फिर आसान जीत की तरफ बढ़ने लगी थी, लेकिन मैच में अभी ट्विस्ट आना बाकी था.
19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने तेजतर्रार पारी खेल रहे ऋषभ पंत को आउट कर दिल्ली को हैरान परेशान कर दिया. पंत ने महज़ 21 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 49 रन बनाए.
जब पंत आउट हुए तब दिल्ली को जीत के लिए सात गेंदों पर पांच रन की ज़रूरत थी.
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में गेंद खलील अहमद के हाथों में थी और विकेट पर अमित मिश्रा और कीमो पॉल मौजूद थे. दिल्ली को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे.
खलील ने इस ओवर की शुरुआत वाइड बॉल के साथ की. अब दिल्ली को छह गेंदों पर चार रन चाहिए थे.
अगली गेंद पर मिश्रा ने एक रन बनाया. दूसरी गेंद पर कीमो पॉल कोई रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर कीमो पॉल ने फिर एक रन बनाया.
अब दिल्ली को तीन गेंदों पर दो रन की ज़रूरत थी.
लेकिन चौथी गेंद पर मैदान में बड़ा ड्रामा हो गया.
अमित मिश्रा का अनोखा रन आउट
खलील अहमद की गेंद पर अमित मिश्रा बीट हुए लेकिन फिर भी दोनों बल्लेबाज़ रन के लिए दौड़ पड़े.
विकेटकीपर साहा ने रन लेने की कोशिश कर रहे अमित मिश्रा को रन आउट करने की कोशिश में गेंद नॉन स्ट्राइक एंड पर दी तो उसे बीच में ही खलील अहमद ने पकड़ा और विकेट की तरफ थ्रो किया.
लेकिन इसी बीच वह थ्रो अमित मिश्रा से लग गया गेंद स्टंप्स की दिशा से दूर चली गई.
खलील अहमद सहित सनराइज़र्स के बाकी फ़ील्डर्स ने इस पर अपील की. बाद में लम्बी जद्दोजहद के बाद अमित मिश्रा को 'ऑब्सट्रक्टिंग द फ़ील्ड' यानी फ़ील्डिंग में रुकावट पैदा करने की वजह से आउट दे दिया गया.
इसके बाद डगआउट में बैठ दिल्ली कैपिटल्स के सदस्यों के चेहरों पर मायूसी और हैदराबाद टीम की आंखों में खुशी दिखने लगी.
लेकिन क़िस्मत को कुछ और ही मंजूर था और अगली गेंद पर कीमो पॉल ने मिडविकेट पर ज़ोरदार चौका लगाकर दिल्ली को एक गेंद रहते दो विकेट से जीत दिला दी.
कीमो पॉल पांच रन बनाकर नाबाद रहे.
इसके साथ ही दिल्ली शुक्रवार को होने वाले दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाने में कामयाब हो गई जहां उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
सनराइज़र्स की बल्लेबाज़ी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाए जाने के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए.
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल ने केवल 19 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 36 रन बनाए.
उन्होंने पारी के तीसरे और तेज़ गेंदबाज़ ट्रैंट बोल्ट के दूसरे ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. जब ऐसा लग रहा था कि वह लम्बी पारी खेलने में कामयाब होंगे तभी वह अमित मिश्रा की घूमती गेंद पर चूके और कीमो पॉल को कैच दे बैठे.
दूसरी तरफ उनके जोड़ीदार रिद्धिमान साहा केवल नौ रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों कैच हुए.
वैसे दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर लगातार गेंदबाज़ी में परिवर्तन करते रहे. इसकी वजह से नए बल्लेबाज़ मनीष पांडेय और कप्तान केन विलियमसन रनों की रफ़्तार को तेज़ी नही दे सके.
आलम यह था कि मनीष पांडेय जब 36 गेंदों पर तीन चौको के सहारे 30 रन बनाकर आउट हुए तब तक 13.3 ओवर हो चुके थे और हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट खोकर केवल 90 रन था.
ख़ुद कप्तान केन विलियमसन भी 27 गेंदों पर दो चौको की मदद से 28 रन बना सके.
इसके बाद विजय शंकर और मोहम्मद नबी ने कुछ तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ी से रन गति को थोड़ा बढ़ाया.
विजय शंकर ने 11 गेंदों पर 25 और मोहम्मद नबी ने 13 गेंदों पर 20 रन बनाए.
विजय शकंर ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए तो मोहम्मद नबी ने भी अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया.
दिल्ली कैपिटल्स के कीमो पॉल ने 32 रन देकर तीन और इशांत शर्मा ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
इस हार के साथ ही हैदराबाद का अभियान भी समाप्त हो गया.
अब सभी की निगाहें शुक्रवार को दिल्ली और चेन्नई के बीच होने वाले दूसरे क्वालिफायर पर टिक गई हैं, जिसकी विजेती टीम फ़ाइनल में मुंबई से भिड़ेगी.
ये भी पढ़ेंःगब्बर की दिलेरी से दिल्ली 7 साल बाद प्लेऑफ़ में
ये भी पढ़ेंःपांच ओवर चौके-छक्के, हैट्रिक नतीजा कुछ नहीं
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)