IPL 2019: बैंगलोर को हराकर दिल्ली अंतिम चार में, कोलकाता ने मुंबई को हराया

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

आईपीएल-12 में रविवार को खेले गए दोनों मुक़ाबलो में क्रिकेट पंडितो की नज़र सिर्फ़ इस बात पर थी कि क्या दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस अपने-अपने मैच जीतकर प्लेऑफ यानी अंतिम चार में जगह बना पाती हैं या नहीं.

आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर प्लेऑफ में पहुंच गई, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत हासिल कर मुंबई इंडिंयस का इंतज़ार बढ़ा दिया है.

रविवार को खेले गए दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को कोलकाता को हाथों 34 रन से हार का सामना करना पड़ा.

ईडन गार्डंस में खेलते हुए मुंबई के सामने जीत के लिए 233 रनों जैसा बड़ा लक्ष्य था लेकिन वह निर्धारित 20 ओवर खेलकर सात विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी.

मुंबई के हार्दिक पांड्या ने 34 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के जमाते हुए 91 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ दबाव का सामना नही कर सके.

कोलकाता के लिए सुनील नारायण, हैरी गर्नी और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट हासिल किए.

कोलकाता का बड़ा टार्गेट

इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत का जमकर लुत्फ़ उठाते हुए निर्धारित 20 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 232 रन बनाए.

कोलकाता को इस मज़बूत हालत में पहुंचाया सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और क्रिस लिन के अलावा आंद्रे रसेल ने.

सबसे पहले तो शुभमन गिल ने क्रिस लिन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़कर पहले ही मुंबई के गेंदबाज़ो का दम निकाल दिया.

शुभमन गिल ने 45 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों के सहारे 76 रन बनाए तो लिन ने भी 29 गेंदों पर 54 रन ठोक दिेए.

इसके बाद कमाल की फॉर्म में चल रहे आंद्रे रसेल की बारी थी. उन्होंने 40 गेंदों पर छह चौके और आठ छक्कों के सहारे नाबाद 80 रन बनाए.

आंद्रे रसेल वैसे भी टीम की लगातार हार से परेशान थे और उन्होंने तो यहां तक कहा था कि वह तीन नम्बर पर खेल सकते हैं.

आख़िरकार टीम प्रबंधन में उनकी आवाज़ सुनी गई और उनका कहा सच भी हुआ.

इससे पहले भी रसेल ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी कर ही रहे थे लेकिन रविवार को उन्हें पूरा मौक़ा मिला तो उन्होंने भी उसे दोनो हाथों से भुनाया.

कल की जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के 12 मैच में पांच जीत और सात हार के बाद अंक तालिका में 10 अंक हो गए है.

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस 12 मैच के बाद सात जीत और पांच हार के बाद 14 अंको के साथ अभी भी अंक तालिका में तीसरे नम्बर पर है.

इससे पहले आईपीएल-12 में खेले गए पहले मुक़ाबले में वही हुआ जिसका डर था.

कोहली की टीम बाहर

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ही मैदान फ़िराज़शाह कोटला में विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्लेऑफ यानी अंतिम चार में पहुंचने का अभियान 16 रन से मिली जीत के साथ ही समाप्त कर दिया.

इस हार के साथ ही बैंगलोर के अंतिम चार में पहुंचने के सारे समीकरण और किंतु-परंतु, अगर-मगर भी समाप्त हो गए.

अब बैंगलोर के 12 मैच में चार जीत और आठ हार के बाद केवल आठ अंक है, और वह आठ टीमों में सबसे निचले पायदान पर है.

बैंगलोर के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य था लेकिन वह निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी.

इससे पहले टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करने का दिलेर फ़ैसला लेते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 187 रन जैसा चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.

बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल और कप्तान विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए केवल 5.5 ओवर में 63 रन जोडकर तेज़-तर्रार शुरुआत दी.

इस स्कोर पर पार्थिव पटले केवल 20 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर कैगिसो रबाडा की गेंद पर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे.

अभी पार्थिव पटेल ने डगआउट में जाकर अपने पैड भी नही खोले थे कि उनके जोड़ीदार कप्तान विराट कोहली भी अक्षर पटेल की गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश में मिडविकेट पर खडे रदरफोर्ड को बेहद आसान सा कैच दे बैठे.

विराट कोहली 17 गेंदों पर केवल 23 रन ही बना सके.

इसके बाद दिल्ली के गेंदबाज़ मैच पर हावी होते चले गए.

बैंगलोर के एबी डीविलियर्स ने 17, शिवम दूबे ने 24, गुरकीरत सिंह मान ने 27 और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 32 रन ज़रूर बनाए लेकिन यह कभी भी मैच में रोमांच पैदा नही कर सके.

दिल्ली के कैगिसो रबाडा ने 31 रन देकर दो और लैग स्पिनर अमित मिश्रा ने 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

दिल्ली ने दिखाई दिलेरी

इससे पहले इस मैच में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के निर्णय को सही साबित करते हुए ख़ुद कप्तान श्रेयस अय्यर ने 52 और सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने 50 रनों की पारी खेली.

इन दोनो बल्लेबाज़ो ने दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की.

शिखर धवन ने अपने 50 रन केवल 37 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों के साथ बनाए.

शिखर धवन का बल्ला इन दिनों ज़बरदस्त फॉर्म में है.

रविवार को उनके बल्ले से लगातार तीसरा अर्धशतक निकला.

इससे पहले शिखर ने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ 54 और पंजाब के ख़िलाफ़ 56 रन बनाए थे.

इसके अलावा उन्होंने इससे पहले कोलकाता के ख़िलाफ़ भी नाबाद 97 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद हैदराबाद के ख़िलाफ़ केवल सात और मुंबई के ख़िलाफ़ 35 रन बनाए थे.

कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी केवल 37 गेंदों पर 52 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

श्रेयस अय्यर का इस आईपीएल में यह तीसरा अर्धशतक है.

इस जीत के साथ ही दिल्ली ने 12 मैच में आठ जीत और चार हार के साथ 16 अंकों सहित प्लेऑफ में भी अपनी जगह बना ली है.

इससे पहले पिछली चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स भी प्लेऑफ में जगह बना चुकी है.

दिल्ली इससे पहले साल 2012 में प्लेऑफ में पहुंची थी.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)