कोहली फ़ेल लेकिन आखिरी मैच में जीती आरसीबी, हैदराबाद को हराया

शिमरोन हेटमायर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शिमरोन हेटमायर

आईपीएल-12 में शनिवार को खेले गए दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत दर्ज़ की.

पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से मात दी. इस हार के साथ ही राजस्थान टीम प्लेऑफ यानी अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो गई.

शनिवार के दूसरे मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने घर में खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया.

इस हार के बाद भी हैदराबाद की टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने के मौके बचे हुए हैं लेकिन टूर्नामेंट की आखिरी चार टीमों में पहुंचने के लिए अब उसकी किस्मत दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर टिकी है. दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.

बैंगलोर के सामने जीत के लिए 176 रन का चुनौती भरा लक्ष्य था जो उसने सिमरन हैटमायर के 75 और गुरकीरत सिंह मान के 65 रन की मदद से 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.

हैटमायर और गुरकीरत सिंह मान ने ऐसे समय में अपनी टीम को संभाला जब उसके तीन विकेट केवल 20 रन पर गिर चुके थे.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली

इनमें पार्थिव पटेल, कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के विकेट शामिल थे. पार्थिव पटेल तो अपना खाता भी नही खोल सके. विराट कोहली भी केवल 16 रन बना सके तो डिविलियर्स ने एक रन बनाया. इसके बाद हैटमायर और गुरकीरत सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी हुई. ये साझेदारी ही हैदराबाद की हार का कारण बनी.

बैंगलोर की टीम जब जीत के करीब थी और टीम का स्कोर 164 रन हो चुका था तब हैटमायर के रुप में उसे चौथा झटका लगा. बैंगलोर का पांचवा विकेट 167 पर और छठा विकेट 168 रन के स्कोर पर गिरा लेकिन इसके बाद मैच में बचा क्या थो जो हैदराबाद टीम वापसी की उम्मीद लगाती.

इसके पहले हैदराबाद ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाए.

केन विलियमसन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, केन विलियमसन

काम नहीं आई कप्तान की पारी

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 70 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान विलियमसन ने केवल 43 गेंद पर पांच चौके और चार छक्के लगाए. विलियमसन के अलावा ओपनर रिद्धिमान साहा ने 20 और मार्टिन गप्टिल ने 30 रन बनाए.

विजय शंकर ने भी तीन छक्कों के सहारे 27 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास योगदान नही दे सके. बैंगलोर के वाशिंगटन सुंदर ने 24 रन देकर तीन और नवदीप सैनी ने 39 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

प्लेऑफ की दौड़

इस हार के बाद हैदराबाद के अंक तालिका में 14 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक है और वो अभी चौथे स्थान पर है. रविवार को आईपीएल में प्लेऑफ से पहले अंतिम दो मुक़ाबले खेले जाएंगे.

पहले मैच में मोहाली में किंग्स इलेवन का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस वानखेडे स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी.

चेन्नई और मुंबई की टीमें पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं. कोलकाता के 13 मैच में 12 अंक है. अगर वो रविवार का मैच जीत जाती है तो फिर वह 14 अंको के साथ सीधे-सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

अगर कोलकाता की टीम को हार मिली तो सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने का फ़ैसला रनरेट के आधार पर होगा. पंजाब की टीम खराब रनरेट के कारण के कारण प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.

नवदीप सैनी

इमेज स्रोत, Adesh gupta

इमेज कैप्शन, नवदीप सैनी

अब बात शनिवार के पहले मैच की जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने घरेलू मैदान फ़िरोज़शाह कोटला में खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराया. दिल्ली के सामने जीत के लिए 116 रन का लक्ष्य था जो उसने ऋषभ पंत के नाबाद 53 रनों की मदद से 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.

ऋषभ पंत ने अपनी पारी के दौरान 38 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और पांच छक्के जमाए. स्कोरबोर्ड पर राजस्थान का स्कोर इतना कम था कि अकेले ऋषभ पंत की पारी ही दिल्ली की जीत के लिए काफी साबित हुई.

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज़ दिल्ली के गेंदबाज़ो के सामने टिकने की हिम्मत नही दिखा सका. राजस्थान के रियान पराग ने 50 रन बनाए.

रियान पराग

इमेज स्रोत, Rajasthan royalas TWITTER

इमेज कैप्शन, रियान पराग

उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 14 और श्रेयस गोपाल ने 12 रन बनाए. राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे दो और संजू सैमसन केवल पांच रन ही बना सके.

दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने 38 रन देकर तीन और अमित मिश्रा ने भी केवल 17 रन देकर तीन विकेट झटके.

अमित मिश्रा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अमित मिश्रा

शनिवार को दिल्ली और राजस्थान प्लेऑफ से पहले अपना अंतिम मैच खेल रहे थे. दिल्ली टीम पहले ही 16 अंकों के साथ अंतिम चार में पहुंच चुकी थी. लेकिन शनिवार की जीत से अब वो 14 मैचों में नौ जीत और 18 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैच में नौ जीत और बेहतर रन औसत के कारण 18 अंक के साथ पहले स्थान पर है. राजस्थान की टीम 14 मैच में 11 अंक जुटा सकी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)