आईपीएल-12: धोनी की डांट का असर, कोलकाता पर ढाया कहर

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

कौन जानता था कि आईपीएल-12 के पिछले ही मैच में जो गेंदबाज़ अपनी ख़राब गेंदबाज़ी से अपने कप्तान के कोप का शिकार हो रहा हो, वही गेंदबाज़ अगले ही मैच में उसी कप्तान की आंख का तारा बन जाए.

कुछ ऐसा ही हुआ जब मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ही घर में खेलते हुए रन रेट के आधार पर अंक तालिका में पहले स्थान पर चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स को आसानी से सात विकेट से हरा दिया.

कोलकाता की टीम महज 108 रन ही बना सकी और उसे ऐसी हालत में पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने निभाई जिन्होंने केवल 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

मंगलवार को अपने कप्तान धोनी से शाबाशी ले रहे और अपने प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जीतने में क़ामयाब रहे दीपक चाहर वही गेंदबाज़ हैं जिन्हें पिछले ही मैच में कैप्टन कूल के ग़ुस्से का शिकार बनना पड़ा था.

किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ चाहर अपनी गेंदों पर नियत्रंण नहीं रख पाए और पारी के 19वें ओवर में वह सरफ़राज़ खान को लगातार दो बीमर (कमर से ऊपर फुल टॉस) दे बैठे.

इससे धोनी नाराज़ हो गए और उन्हें अपने पास बुलाकर डांट के साथ समझाया. हालांकि बाद में चाहर ने कहा कि मैच के बाद धोनी ने उन्हें गले भी लगाया और वेल डन भी कहा.

अब बात मैच की.

चेन्नई के सामने जीत के लिए महज़ 109 रनों का लक्ष्य था जो उसने फ़ॉफ़ डू प्लेसी के नाबाद 43 और अंबाती रायडू के 21 रन की बदौलत 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाए जाने के बाद कोलकाता निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी.

वह तो आंद्रे रसेल ने नाबाद 50 रन बनाए वर्ना तो इतने रन तक पहुंचना भी नामुमकिन लग रहा था.

दीपक चाहर के साथ ही चेन्नई के लिए इमरान ताहिर और हरभजन सिंह ने भी दो-दो विकेट लिए.

कोलकाता के ख़िलाफ़ जिस मुक़ाबले की बेहद रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही थी उस रोमांच के गुब्बारे की हवा तब निकल गई जब शुरुआती पांच ओवर भी पूरे नहीं हुए थे.

अभी कोलकाता ने स्कोरबोर्ड पर 24 रन ही जोड़े थे कि उनके चार बल्लेबाज़ आउट हो गए. और इनमें से तीन विकेट मैन ऑफ़ द मैच दीपक चाहर के खाते में थे.

नई गेंद से शानदार शुरुआत करते हुए उन्होंने अपने पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर कोलकाता के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट किया.

पहला विकेट छह रन पर गिरने के बाद दूसरे ओवर के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हरभजन सिंह को गेंद थमा दी और उनकी स्पिन के जाल में सुनील नारायण (06) फंस गए.

नारायण का कैच दीपक चाहर ने लपका.

दूसरे ओवर की समाप्ति पर कोलकाता स्कोर था दो विकेट पर आठ रन.

इसके बाद पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर में दीपक चाहर ने नए बल्लेबाज़ नीतीश राणा की गिल्लियां बिखेर दीं.

क्रिस लिन की ही तरह नीतीश भी कोई रन नहीं बना सके.

इसके बाद दीपक चाहर को कोलकाता के बल्लेबाज़ थोड़ा संभल-संभल कर खेलने लगे लेकिन इसके बावजूद रोबिन उथप्पा उनकी स्विंग का शिकार बन बैठे. केदार जाधव को कैच थमाने से पहले उथप्पा ने 11 रन बनाए.

अब चेन्नई का स्कोर 4.4 ओवर के बाद तीन विकेट खोकर 24 रन था और दीपक चाहर का गेंदबाज़ी विश्लेषण था 3-0-14-3 यानी तीन ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट.

भारत के लिए एकदिवसीय और टी-20 खेल चुके है चाहर

वैसे दांए हाथ के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर भारत के लिए एक एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय और एक टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेल चुके है.

उन्हें पिछले साल दुबई में हुए एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेलने का मौक़ा मिला.

वह इसे भुनाने में नाकाम रहे. उन्होंने चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिया. वैसे यह मैच टाई रहा था.

इसके अलावा वह पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर एक टी-20 भी खेले.

यह मैच भारत ने सात विकेट से जीता लेकिन चाहर इसमें भी चार ओवर में 43 रन देकर एक विकेट ही ले सके.

रणजी ट्रॉफी में चाहर ने किया था शानदार आगाज़

दीपक चाहर तब सुर्ख़ियों में छा गए जब उन्होंने राजस्थान के लिए खेलते हुए साल 2010 में अपने पहले ही ग्रुप ए रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग मैच में हैदराबाद के ख़िलाफ़ 7.3 ओवर में केवल 10 रन देकर आठ विकेट झटके.

उनकी ख़तरनाक गेंदबाज़ी के चलते हैदराबाद की टीम पहली पारी में महज़ 21 रन पर ढेर हो गई.

दूसरी पारी में भी चाहर ने 54 रन देकर चार विकेट हासिल किए.

वैसे इस बार आईपीएल में दीपक चाहर को डेथ ओवर यानी आखिरी ओवर में गेंद करने की ज़िम्मेदारी भी दी हुई है जिसमें वह अभी तक कामयाब भी रहे है.

इस जीत के साथ ही चेन्नई छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ 10 अंक सहित पदक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है.

कोलकाता छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ आठ अंकों सहित दूसरे स्थान पर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)