IPL 2019: मुंबई ने सनराइज़र्स को हराया, रिकॉर्ड तोड़कर हीरो बने जोसफ़

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

शनिवार को आईपीएल-12 में मुंबई इंडियंस ने अपने नए तेज़ गेंदबाज़ वेस्ट इंडीज़ के अलज़री जोसफ की तूफानी गेंदबाज़ी के दम पर हैदराबाद को उसी के घर में 40 रन से करारी मात दी.

जीत के लिए 137 रनों की तलाश में पूरी हैदराबादी टीम 17.4 ओवर में ही महज़ 96 रन पर ढ़ेर हो गई.

हैदराबाद के दीपक हुडा ने 20, जॉनी बेयरस्टो ने 16 और डेविड वॉर्नर ने 15 रन बनाए.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने किरेन पोलार्ड के नाबाद 46 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 136 रन बनाए.

जोसफ़ ने कितनी ख़तरनाक़ गेंदबाज़ी की इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 3.4 ओवर में केवल 12 रन देकर छह विकेट झटके.

इस तरह से जोसफ़ ने आईपीएल में एक ही मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करने का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले पाकिस्तानी गेंदबाज़ सोहेल तनवीर के नाम था जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ चार ओवरों में 14 रन देकर छह विकेट लिए थे.

जोसफ़ का यह प्रदर्शन आईपीएल के इतिहास में किसी भी गेंदबाज़ का अपने पहले ही मैच में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है.

स्टैंडिंग ओवेशन

जोसफ़ का जलवा देखने के बाद जैसे ही मैच समाप्त हुआ उनके देशवासी वेस्ट इंडीज़ के किरेन पोलार्ड ने उन्हें कंधों पर उठा लिया.

इतना ही नहीं, इस मैच की टेलिविज़न के लिए कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन, डीन जोंस और स्कॉट स्टाइरिस ने खड़े होकर उन्हें सम्मान दिया.

जोसफ़ का शिकार बनने वाले खिलाड़ियों में अपनी तक अपने बल्ले से गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर लेते आ रहे डेविड वॉर्नर, विजय शंकर, दीपक हुडा, राशिद ख़ान, हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल रहे.

बाद में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा, "जोसफ़ का प्रदर्शन सनसनीखेज रहा. उन्होंने पहले ही मैच में छह विकेट लिए. उन्हें वेस्ट इंडीज़ के लिए टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट खेलने का लाभ भी मिला."

अलज़री जोसफ़ को इस शानदार गेंदबाज़ी का ईनाम मैन ऑफ़ द मैच के रूप में मिला.

कौन हैं जोसफ़

वेस्ट इंडीज़ के अलज़री जोसफ़ इस साल फ़रवरी में उस समय चर्चा में रहे थे जब इंग्लैंड के साथ एंटिग्वा में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान उनकी मां का निधन हो गया था मगर उन्होंने खेलना जारी रखा था.

अलज़री जोसफ़ साल 2016 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने वाली वेस्ट इंडीज़ टीम के सदस्य भी रह चुके हैं.

तब फ़ाइनल में वेस्ट इंडीज़ ने भारत को ही तीन गेंद शेष रहते पांच विकेट से हराया था. वेस्ट इंडीज़ ने जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य 49.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल किया था.

उस मैच में अलज़री जोसफ ने 39 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे जिसके कारण अंडर-19 भारतीय टीम 45.1 ओवर में केवल 145 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई थी.

अलज़री जोसफ़ के लिए आईपीएल खेलने का रास्ता तब साफ़ हुआ जब मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ एडम मिलने चोट के कारण सीज़न से बाहर हो गए और उनकी जगह जोसफ़ को मिल गई थी. जोसफ़ को मुंबई इंडियंस ने केवल 75 लाख रुपये में खरीदा था.

शनिवार को जोसफ़ को तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा की जगह टीम में जगह मिली थी. उन्होंने भी विनम्रता से स्वीकार किया कि यह सब होना किसी सपने की तरह है.

पोलार्ड भी चमके

अलज़री जोसफ़ की शानदार गेंदबाज़ी के बीच अगर किरेन पोलार्ड की नाबाद 46 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो मुंबई इंडियंस मुश्किल में पड़ जाती.

यह उनकी पारी का ही कमाल थी कि मुंबई 136 रन तक पहुंच सकी.

पोलार्ड ने गेंदबाज़ों के दबदबे के बीच केवल 26 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों के सहारे नाबाद 46 रन ठोके.

यह मुंबई इंडियंस की पांच मैचों में तीसरी जीत रही. वहीं पंजाब की पांच मैचों में यह दूसरी हार रही.

अभी तो यह अलज़री जोसफ़ के आईपीएल सफ़र की शुरुआत ही है. देखना है उनकी पहली आईपीएल कामयाबी का सिलसिला उनकी तेज़ रफ़्तार वाली गेंदों का तरह और कितनी रफ़्तार पकड़ता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)