You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IndvsAus : मैक्सवेल का तूफ़ान, सिरीज़ ऑस्ट्रेलिया के नाम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
दूसरा टी-20 मुक़ाबला, बैंगलुरू
टॉस : ऑस्ट्रेलिया ने जीता, चुनी गेंदबाज़ी
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से दर्ज़ की जीत
सिरीज़ : ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सिरीज़
भारत : 190/4 - 20 ओवर (विराट कोहली 72*, लोकेश राहुल 47, जे बेहरनडॉर्फ 1/17)
ऑस्ट्रेलिया : 194/3- 19.4 ओवर (ग्लेन मैक्सवेल113*, डी शॉर्ट 40, विजय शंकर2/38)
ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद तूफ़ानी शतक के दम पर मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने बैंगलुरू में खेले गए दूसरे ट्वेंटी-20 मुक़ाबले में भारत को सात विकेट से हरा दिया.
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की सिरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. भारत को लोकेश राहुल और शिखर धवन की जोड़ी ने सधी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवरों में 61 रन जोड़े.
लय में दिख रहे राहुल 47 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद धवन भी ज़्यादा नहीं टिके और 14 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. ऋषभ पंत सिर्फ़ एक रन ही बना सके.
तीसरा विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 74 रन. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर सौ रन की साझेदारी की. धोनी 23 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए.
कप्तान कोहली 72 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम के स्कोर को 190 रन तक ले गए.
मैक्सवेल का धमाल
191 रन का लक्ष्य लेकर उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. स्टोइनिस और फिंच सस्ते में आउट हो गए. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल लय में थे. उन्हें शॉर्ट से भी अच्छा साथ मिला. शॉर्ट 40 रन बनाकर आउट हुए.
लेकिन मैक्सवेल क्रीज पर जमे रहे और सिर्फ 55 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाकर मेहमान टीम को जीत दिला दी. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और नौ छक्के जमाए. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मुक़ाबले में तीन विकेट से जीत हासिल की थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सिरीज़ 2 मार्च से शुरू होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)