IndiavsAustralia: अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया

विशाखापत्तनम में खेले गए बेहद रोमांचक टी-20 मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया है.

जीत के लिए 127 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय मज़बूत स्थिति में दिख रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर को विकेट पर टिकने नहीं दिया.

इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में दो रन देकर दो विकेट झटक कर भारत की जीत की उम्मीदों को बढ़ा दिया.

मेहमान टीम को अंतिम ओवरों में 14 रन बनाने थे. कमिंस और रिचर्ड्सन ने उमेश यादव के अंतिम ओवर में 14 रन बनाकर मैच जीत लिया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 43 गेंदों पर 56 रन बनाए.

लोकेश राहुल के 50 रन

इससे पहले भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 126 रन बनाए.

भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 50 रन लोकेश राहुल ने बनाए. लोकेश राहुल ने 36 गेंद पर छह चौके और एक छ्क्के की मदद से 50 रन बनाए.

जबकि एमएस धोनी ने 37 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए.

दो टी-20 मैचों की सिरीज़ का दूसरा मैच 27 फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)