You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
AFG vs IRE: देहरादून के मैदान में आया ज़ज़ाई नाम का अफ़गान तूफ़ान
- टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर
- टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
- टी-20 मैच में एक बल्लेबाज़ की तरफ से लगाए सबसे ज़्यादा छक्के
- किसी भी टी-20 मैच में किसी भी विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की वादियों में शनिवार की शाम चौकों और छक्कों की ऐसी बरसात हुई कि टी20 क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड बह गए और ऊपर लिखे नए रिकॉर्ड स्थापित हो गए.
आयरलैंड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए इस मैच के बारे में शायद ही किसी को ज़्यादा ख़बर रही हो लेकिन मैच खत्म होते होते यह सुर्खियों में आ गया.
इस सबके के पीछे सिर्फ एक शख्स का हाथ रहा, जिनका नाम है हज़रतुल्लाह ज़जाई.
अफ़गानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. अफ़गान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 278 रन बनाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था.
ऑस्ट्रेलिया ने साल 2016 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन विकेट खोकर 263 रन बनाए थे.
अफ़गानिस्तान के बल्लेबाज़ हज़रतुल्लाह ज़जाई ने बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 162 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने महज़ 44 गेंदो में अपना शतक पूरा किया.
यह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी भी बल्लेबाज़ का दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है. वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एरोन फ़िंच के 172 के स्कोर से महज़ 10 रन पीछे रह गए.
सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर आए ज़ज़ाई ने उस्मान ग़नी के साथ पहले विकेट के लिए 236 रनों की साझेदारी की. यह टी20 के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी रही.
इस साझेदारी में उस्मान ग़नी ने 73 रन जोड़े. इन दोनों ने मिलकर साल 2016 के आईपीएल में विराट कोहली और ए बी डीविलियर्स के बीच हुई 229 रनों की साझेदारी को धवस्त किया.
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ज़ज़ानी की बल्लेबाज़ी को देखते हुए ऐसा लगा कि जैसे वे रिकॉर्डबुक के तमाम टी20 से जुड़े आंकड़ों को बदलने के मूड में आए हैं. उन्होंने अपनी पारी में कुल 16 छक्के जड़े, जो कि किसी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक बल्लेबाज़ की ओर से लगाए गए सबसे ज़्यादा छक्के हैं.
इससे पहले फ़िंच ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ साल 2013 में 156 रनों की पारी के दौरान 14 छक्के लगाए थे.
घातक बल्लेबाज़ी, बेदम गेंदबाज़
अफ़गानिस्तान की घातक बल्लेबाज़ी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी पारी के 20 में से तीन ओवर में उन्होंने 20 से अधिक रन बटोरे. इसमें सबसे बड़ा 17वां ओवर रहा जिसमें अफ़ग़ान टीम ने 28 रन बनाए. इस ओवर में जज़ाई ने केविन ओ ब्रायन के ख़िलाफ़ चार छक्के जड़े.
ज़ज़ाई का बेहद आक्रामक रूप देखते हुए आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 20 ओवर डलवाने के लिए कुल आठ गेंदबाज़ों का इस्तेमाल कर दिया. जिसमें से सिर्फ दो ही गेंदबाज़ों ने अपने चार ओवर का कोटा पूरा किया.
खुद कप्तान स्टर्लिंग का इकॉनमी रेट सबसे महंगा रहा. उन्होंने 1 ओवर डाला जिसमें उन्हें 24 रन पड़े. उनकी खराब लाइन लेंथ का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि इस ओवर में उन्होंने चार गेंदे वाइड फेंकी.
जज़ाई इतने ख़तरनाक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे कि उनके सामने विपक्षी टीम के गेंदबाज़ तो दूर अपनी टीम के साथी बल्लेबाज़ भी फीके पड़ गए. 17 ओवर तक उनका साथ निभाने वाले उस्मान ग़नी ने 48 गेंदों में 73 रनों की तेज़ बल्लेबाज़ी ज़रूर की लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी कहीं नज़र ही नहीं आई.
आयलैंड का जवाब
गेंदबाज़ी में बुरी तरह पिटने के बाद और 279 रनों के विशाकाय स्कोर का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने भी अपनी तरफ से ठोस शुरुआत की. आयरलैंड के कप्तान ने ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर उठाते हुए 50 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली.
यह आयरलैंड की ओर से अभी तक टी20 में खेली गई सबसे बड़ी पारी है.
आयरलैंड का पहला विकेट 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर 126 के स्कोर पर गिरा. आयरलैंड की ओर से टी20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी रही. हालांकि इसके बाद आयरलैंड के बल्लेबाज़ राशिद ख़ान की फिरकी में उलझते चले गए.
आखिरकार 20 ओवर पूरे होने पर स्कोरबोर्ड में आयरलैंड के खाते में 194 रन लगे हुए थे. आयरलैंड की टीम यह मैच 84 रनों से हार गई.
अफ़गानिस्तान के लिए राशिद खान ने चार विकेट लिए. बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग बन चुकी इस पिच पर भी राशिद किफायती साबित हुए और उन्होंने अपने चार ओवरों में 6.25 के इकॉनमी से 25 रन ही दिए.
मैच ख़त्म होते-होते भी एक रिकॉर्ड रिकॉर्डबुक में दर्ज़ हो गया गया. वह रिकॉर्ड है किसी एक मैच में दोनों टीमों का सर्वाधिक कुल स्कोर. इस मैच में कुल 472 रन बने. यह किसी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तीसरा सबसे बड़ा मैच टोटल है.
इस सूची में सबसे ऊपर साल 2016 में भारत और वेस्टइंडीज का मैच टोटल है जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर 489 रन बनाए थे.
आयरलैंड और अफ़गानिस्तान के बीच तीन मैचों में सिरीज़ में अफ़गानिस्तान 2-0 से आगे हो चुका है. भारत को अफ़गानिस्तान अपने घरेलू मैदान के तौर पर इस्तेमाल करता है इसलिए यह सिरीज़ भी भारत में खेली जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)