You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्रिकेट वर्ल्ड कपः कौन टीम में होगा अंदर, कौन बाहर?
- Author, विधांशु कुमार
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने नए मोर्चों पर सफलता हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर हराना और फिर किवी टीम को चारों खाने चित्त करने के बाद अब एक आख़िरी मोर्चा फ़तह करने को बचा है, और वो है आईसीसी वर्ल्ड कप.
क्रिकेट वर्ल्ड कप इस साल इंग्लैंड में खेला जाएगा. आईसीसी की रैंकिंग में मेज़बान टीम फिलहाल नंबर एक पर काबिज़ है जबकि टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है.
वैसे डेव रिचर्डसन और ऐंडी फ्लावर जैसे दिग्गज कोहली की टीम को वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा दावेदार मान रहे हैं लेकिन भारतीय टीम के सामने एक बड़ी अड़चन अभी बाकी है - टीम के संतुलन को बनाए रखने के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन.
जहां कुछ खिलाड़ियों की जगह पक्की है, टीम में कुछ ऐसे स्थान है जिनपर कब्ज़ा जमाने के लिए भारी खींचातान चल रही है.
किनका खेलना तय
सबसे पहले नज़र डालते हैं ऐसे खिलाड़ियों पर जिनका खेलना लगभग तय है.
अगर ये खिलाड़ी बदकिस्मती से चोटिल न हों तो इंग्लैंड में ज़रूर दिखेंगे- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.
लेकिन कुछ ऐसे स्थान हैं, जो अभी भी पक्के नहीं हैं.
- यह भी पढ़ें | बोल्ट के आख़िरी झटकों से बचेगी टीम इंडिया?
1. रिज़र्व विकेटकीपर
लगभग 06 हफ्तों तक चलने वाले वर्ल्ड कप में दूसरे विकेटकीपर की ज़रूरत पड़ सकती है. चयनकर्ताओं के सामने बड़ा सवाल है कि किसे चुनें- अनुभवी दिनेश कार्तिक या फिर युवा जज़्बे से लबरेज़ ऋषभ पंत को?
कार्तिक ने पिछले साल कुछ बेहतरीन पारियों सें भारत के लिए गेम फिनिश किया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं, भले ही टेस्ट मैचों में, लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाकर पंत ने अपना परचम मज़बूत किया है.
पंत लंबे हिट्स लगाते हैं और पांड्या के साथ मिलकर वो लेट मिडिल ऑर्डर में विपक्षी टीमों पर कहर बरपा सकते हैं. इस रेस में फिलहाल पंत आगे चल रहे हैं.
2. नंबर चार
पिछले कुछ साल से ये पोजिशन टीम इंडिया की गले का फांस बना हुआ है. हालांकि ऊपर बताए गए तय खिलाडियों में से धोनी या जाधव यहां खेल सकते हैं. कार्तिक और पंत भी इस नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. लेकिन ये पोजिशन 15 की टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज़ का भी बन सकता है.
अंबाटी रायडू ने न्यूज़ीलैंड में आख़िरी गेम में मैच जिताने वाली पारी खेलकर बढ़त बना ली है. कप्तान कोहली भी खेल के प्रति उनके रवैये को पसंद करते हैं. इस रेस में मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, पृथ्वी शॉ और शुभमान गिल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
- यह भी पढ़ें | हिटमैन रोहित की कप्तानी से कैसे निपटेगा न्यूज़ीलैंड
3. दूसरा ऑलराउंडर
पांड्या के अलावा दूसरा रेगुलर ऑलराउंडर कौन होगा? अनुभव के आधार पर रविंद्र जडेजा का नाम पहले आता है. लेकिन उनके सामने क्रुणाल पांड्या और विजय शंकर की कड़ी चुनौती होगी.
इंग्लैंड में जब दो स्पिनर, चहल और कुलदीप पहले ही टीम में होंगे, तो क्या तीसरे स्पिनर की ज़रूरत पडेगी? केदार जाधव भी कुछ ओवर स्पिन के करेंगे. ये स्पॉट चयनकर्ताओं का कड़ा इम्तिहान लेगा.
4. पांचवा सीमर
जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या तय चार तेज़ गेदबाज़ हैं, बिसात पांचवे सीमर के लिए बिछी हुई है.
पिछले दो साल में भारत की सफलता में सबसे बड़ा हाथ तेज़ गेंदबाज़ी का माना जाता है, ऐसे में पांचवा गेंदबाज़ कहीं कमज़ोर कड़ी न साबित हो?
इस जगह के लिए मोहम्मद खलील, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शिराज़ जैसे गेंदबाज़ सेलेकटर्स की रडार पर रहेंगे. खलील क्योंकि बाएं हाथ के गेंदबाज़ हैं, इसलिए वो अटैक में वैरायटी लाते हैं. शायद इसी वजह से मोहम्मद खलील चुने जा सकते हैं, लेकिन ये तय नहीं है.
वर्ल्ड कप से पहले दो बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी और उसके बाद आईपीएल का टी-20 क्रिकेट होना है. इन दोनों में खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वो शानदार खेल से चयनकर्ताओं का ध्यान अपने उपर खींचें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)