You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईसीसी अवॉर्ड्स में विराट कोहली ने लगाई हैट्रिक
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलियाई दौरे में शानदार प्रदर्शन का तोहफ़ा आईसीसी अवॉर्ड्स में मिला है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से दिए जाने वाले अवॉर्ड्स में छाए रहे.
विराट को पुरुष श्रेणी में क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया है. साथ ही उन्हें टेस्ट और वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर भी चुना गया.
विराट को सर गारफ़ील्ड सोबर्स ट्रॉफ़ी से नवाज़ा गया है. यह ट्रॉफ़ी आईसीसी के पुरुष क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर को ही दी जाती है.
विराट कोहली यह तीनों ख़िताब एक साथ अपने नाम करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इसके अलावा विराट को साल 2018 की आईसीसी की टेस्ट और वनडे दोनों टीमों का कप्तान चुना गया है.
विराट का प्रदर्शन
विराट कोहली ने बीते साल क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में कुल 47 पारियां खेली जिसमें उन्होंने दो हज़ार से ऊपर रन बनाए.
इसके साथ ही बीते साल उनके नाम कुल 11 शतक और नौ अर्धशतक भी शामिल हैं. वे दक्षिण अफ़्रीक़ा और इंग्लैंड दौरे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे थे.
विराट कोहली इस समय टेस्ट और वनडे में आईसीसी की बल्लेबाज़ी सूची में शीर्ष पर क़ाबिज़ हैं. साल 2018 में वे टेस्ट और वनडे दोनों फॉरमेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे.
सर गारफ़ील्ड सोबर्स ट्रॉफ़ी में कोहली का सामना दक्षिण अफ़्रीक़ी गेंदबाज़ कगिसो रबाडा से था. रबाडा दूसरे स्थान पर रहे. वे आईसीसी टेस्ट प्लेयर के ख़िताब में भी दूसरे स्थान पर ही रहे.
वहीं वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर में कोहली का सामना अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी राशिद ख़ान से था.
आईसीसी अवॉर्ड्स में तीन ख़िताब जीतने के बाद कोहली ने कहा, ''यह बहुत ही बेहतरीन पल हैं. मैंने सालभर जो मेहनत की यह उसका नतीजा है. आईसीसी अवॉर्ड्स में जब हमारा नाम आता है तो बहुत ख़ुशी होती है, एक खिलाड़ी के तौर पर हमें गर्व महसूस होता है.''
विराट कोहली को साल 2017 में भी सर गारफ़ील्ड सोबर्स ट्रॉफ़ी दी गई थी साथ ही उस साल उन्हें वनडे प्लेयर भी चुना गया था. इसके अलावा उन्हें साल 2012 में भी वनडे प्लेयर चुना जा चुका है.
पंत को टेस्ट टीम में जगह
आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट टीम में भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को भी जगह दी गई है.
तमाम बड़े नामों को पछाड़ते हुए 21 साल के इस युवा खिलाड़ी को टीम में विशेषज्ञ विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है.
पंत को आईसीसी की ओर से साल 2018 का उभरता हुआ खिलाड़ी चुना गया है.
ग़ौर करने वाली बात है कि ऋषभ पंत ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. पंत ने अपने पहले मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था.
अभी तक उन्होंने भारतीय टीम के लिए 9 टेस्ट मैच ही खेले हैं. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
पंत के नाम टेस्ट में दो शतक हैं और ये दोनों ही शतक उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाए हैं.
भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
आईसीसी की साल 2018 की टेस्ट टीम में भी भारत का जलवा देखने को मिला है. भारत के कुल तीन खिलाड़ियों को इस टीम में चुना गया है.
विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया गया है. उनके अलावा ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर और जसप्रीत बुमराह को तेज़ गेंदबाज़ के रूप में टीम में जगह मिली है.
इसके अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को भी टेस्ट टीम में एकमात्र स्पिनर के तौर पर जगह दी गई है.
वहीं वनडे टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा को रखा गया है जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली को रखा गया है, उन्हें ही टीम का कप्तान भी बनाया गया है.
इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और युवा स्पिनर कुलदीप यादव को भी वनडे टीम में रखा गया है.
इसके अलावा आईसीसी क्रिकेट स्पिरिट ऑफ़ द ईयर न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को दिया गया. फ़ैन मोमेंट के तौर पर भारत की अंडर-19 टीम के विश्व कप विजय के पल को दिया गया है. इसे 48 प्रतिशत मत दिए गए.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरॉन फिंच की ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ खेली गई पारी को टी20 रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी चुना गया. इस पारी में फिंच ने 76 गेंदों में 172 रन बनाए थे.
श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना को इस साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर के तौर पर चुना गया है.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)