You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हार्दिक पंड्या की 'हरकत' पर क्या बोले विराट कोहली?
- Author, टीम बीबीसी हिन्दी
- पदनाम, नई दिल्ली
चर्चित टीवी शो 'कॉफ़ी विद करन' में महिलाओं पर की विवादित टिप्पणियों से आलोचना में घिरे टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को लेकर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.
अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस बारे में चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, 12 जनवरी, शनिवार को भारत को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहला वनडे मैच खेलना है और इससे ठीक पहले कोहली के सामने इससे जुड़ा सवाल आया.
क्योंकि प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मौजूद पत्रकार जानना चाहते थे कि इस मामले में कोहली का क्या कहना है और क्या हार्दिक पंड्या-राहुल पर किसी तरह की पाबंदी लगी है, जिसकी वजह से वो वनडे सिरीज़ में नहीं खेल पाएंगे.
क्या बोले कोहली?
कोहली ने इन सवालों के जवाब में कहा, ''गुरुवार और उससे कुछ पहले ही हमें इस बारे में पता चला है. हम सभी को बोर्ड के फ़ैसले का इंतज़ार है. इसी के बाद हमें पता चलेगा कि अब क्या किया जाना चाहिए.''
कप्तान इस बात को लेकर चिंतित दिखे कि इस घटनाक्रम की वजह से पंड्या-राहुल को बाहर करना पड़ सकता है और इसका असर वर्ल्ड कप की तैयारियों पर पड़ सकता है.
उन्होंने कहा, ''अब क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले ज़्यादा मैच नहीं खेले जाने हैं, और हम चाहते हैं कि वही टीम खेले, जो बिना किसी बड़े बदलाव के विश्व कप में उतरने वाली है. हम चाहते हैं कि ये सभी लड़के साथ खेलें.''
कप्तान की टेंशन
''इस मामले में जसप्रीत बुमराह अपवाद हैं, क्योंकि उन्हें काफ़ी टेस्ट मैच खेलने की वजह से आराम दिया गया है. इसके अलावा ज़्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है. टीम में एक दो स्पॉट हैं जिन्हें लेकर फ़ैसले हो सकते हैं. लेकिन बाकी टीम में बड़े बदलाव की ज़रूरत नहीं होगी.''
जब कोहली से इस घटना पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने साफ़ कहा, ''जो कुछ हुआ, दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन कुछ चीज़ें होती हैं, जो आपके नियंत्रण से बाहर होती हैं. आपको बैठकर बस देखना होता है कि सामने क्या कुछ हो रहा है या होगा. आप कुछ कर नहीं सकते.''
''कॉम्बिनेशन और टीम बैलेंस के लिहाज़ से देखें तो सच है कि जब ऐसा कुछ होता है तो आपको देखना होता है कि अब आप कौन सी टीम मैदान पर उतारेंगे. बोर्ड की तरफ़ से फ़ैसला आएगा तो हमें भी बदलाव करने होंगे. अभी तो हम इंतज़ार कर रहे हैं.''
कोहली ने साफ़ की तस्वीर
हार्दिक पंड्या ने जो कुछ शो में कहा, उस पर आपका क्या कहना है. इस पर कोहली ने कहा, ''भारतीय क्रिकेट टीम के नज़रिए से देखें तो इस तरह की किसी भी गलत टिप्पणी का हम समर्थन नहीं करते और संबंधित दोनों खिलाड़ियों को अपनी गलती का अहसास है, उन्हें समझ आ गया है कि जो कुछ उन्होंने कहा, वो ग़लत था.''
''निश्चित तौर पर जब ऐसा कुछ होता है और अंजाम भुगतने की ज़रूरत होती है, तो किसी को भी बुरा लगेगा. लेकिन जो कुछ हुआ है, इसका हमारे चेंज रूम में कोई असर नहीं होगा, कुछ बदलाव नहीं आएगा.''
''भारतीय क्रिकेट टीम और ज़िम्मेदार क्रिकेटर होने के नाते हम इस तरह की बातों का समर्थन नहीं करते और जो कुछ कहा गया है, वो व्यक्तिगत स्तर पर कहा गया.''
पंड्या ने शो में महिलाओं के साथ संबंध बनाने के बारे में दावा किया और यह भी बताया कि वो अपने माता-पिता से इस बारे में कितना खुल कर बातें करते रहे हैं. इस शो में उनके साथ राहुल ने भी शिरकत की थी.
मामला बढ़ता देख पंड्या ने माफ़ी भी मांगी. उन्होंने अपना माफ़ीनामा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वो शो के फॉर्मेट की वजह से भावनाओं में बह गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)