पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, पहला वर्ल्ड टूर फ़ाइनल जीता

इमेज स्रोत, EPA
ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने रविवार को जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को लगातार गेम में 21-19, 21-17 से हराकर पहला बीएफ़डब्ल्यू वर्ल्ड टूर फ़ाइनल जीत लिया.
सिंधु का इस साल का यह पहला खिताब है. सिंधु इस साल अब तक कोई खिताब नहीं जीत सकी थी, लेकिन इस टूर्नामेंट में वो बेहतरीन फॉर्म में थीं और इस बार अपराजेय रहीं.
चीन के ग्वांग्जो में सिंधु और जापानी शटलर के बीच एक बार फिर ज़ोरदार टक्कर देखने को मिली. दोनों ही गेम में सिंधु ने तेज़ शुरुआत की, लेकिन ओकुहारा ने भी धैर्य नहीं खोया और सिंधु को कड़ी टक्कर दी.
करीब एक घंटा 2 मिनट तक चले इस मुक़ाबले में सिंधु ने पहले गेम में एकबारगी 14-6 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन फिर ओकुहारा ने ज़ोरदार वापसी और सिंधु के लिए अंक बटोरने मुश्किल कर दिए. देखते ही देखते स्कोर 16-16 पहुँच गया. आखिरी में हुई कश्मकश में बाज़ी सिंधु के हाथ लगी और 21-19 से गेम जीत लिया.

इमेज स्रोत, EPA
दूसरे गेम में भी सिंधु ने धैर्य नहीं खोया और गेम जीतकर साल का पहला ख़िताब भी अपने नाम कर लिया.
23 वर्षीय सिंधु ने सेमी फ़ाइनल में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को 21-16, 25-23 के कड़े मुकाबले में हराकर लगातार दूसरे साल फ़ाइनल में जगह बनाई थी.
पिछले साल भी सिंधु का फ़ाइनल में मुक़ाबला ओकुहारा से ही था, लेकिन इस बार सिंधु ने जापानी खिलाड़ी की चुनौती ध्वस्त कर दी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














