ICC महिला विश्व टी-20 क्रिकेट: भारत ने तीन बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को दिया झटका

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए

वेस्ट इंडीज़ में जारी आईसीसी महिला विश्व टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला लगातार जारी है.

पूल-बी में शामिल भारतीय महिला टीम ने शनिवार को बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन बार की चैंपियन और इस बार भी ख़िताब की दावेदार ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से करारी मात दी.

जीत के लिए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.4 ओवर में महज़ 119 रनों पर सिमट गई.

भारत की जीत में ऑफ़ स्पिनर अनुजा पाटिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 3.4 ओवर में केवल 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

दिप्ती शर्मा, राधा यादव और पूनम यादव ने भी दो-दो विकेट झटककर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी.

ऑस्ट्रेलिया की एलीसे पैरी ने नाबाद 39 रन बनाए. उनके अलावा एशलीग़ गार्डनर ने 20 और सलामी बल्लेबाज़ बेथ मूनी ने 19 रन बनाए.

इससे पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया.

मंधना और हरमनप्रीत की धुंआधार पारी

भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए. पिछले दो मैचों में अर्धशतक बनाने वाली मिताली राज को इस मुक़ाबले में आराम दिया गया था.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का इस मैच में कितना दबदबा था इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत की स्मृति मंधना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ही उनके सामने टिकने का दम दिखा सकी.

सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधना ने 83 रनों की धुआंधार पारी खेली. उन्होंने केवल 55 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौक्के और तीन छक्के लगाए.

वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने केवल 27 गेंदों पर 43 रन बनाए. उन्होंने तीन चौक्के और तीन छक्के लगाए. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की.

भारत की बाकी कोई भी खिलाड़ी दो अंकों तक भी नही पहुंच सकीं.

ऑस्ट्रेलिया की एशलीग़ गार्डनर ने 25 रन देकर दो और डेलीसा किममिनसे ने भी 42 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. लेकिन भारत को सबसे अधिक झटके दिए एलीसे पैरी ने जिन्होंने तीन ओवर में केवल 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

भारत की जीत के बाद उपकप्तान स्मृति मंधना ने कहा कि पिछले दो मैचों में अच्छी शुरूआत के बाद भी वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल सकीं.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ 83 रन बनाकर और जीत में अपना योगदान देकर वह बेहद खुश है.

भारत ने पूल-बी के सभी मैच जीते

भारत ने पूल-बी में इसी के साथ अपने चारों मैच जीतकर पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.

उसने पहले मैच में न्यूज़ीलैंड को 34 रन से, दूसरे मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से, तीसरे मैच में आयरलैंड को 52 रन से और अंतिम पूल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया.

इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें भी तय हो गई हैं. पूल-ए से मेज़बान वेस्ट इंडीज़ और इंग्लैंड जबकि पूल-बी से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.

दोनों सेमीफाइनल मुक़ाबलें 22 तारीख को खेले जाएंगे और दोनों मुक़ाबले दिन-रात(डे-नाइट) के होंगे.

रविवार को पूल-ए का आख़िरी मुक़ाबला वेस्ट इंडीज़ और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा.

इस मैच के आधार पर निर्धारित होगा कि कौन-सी टीम इस पूल में पहले और दूसरे स्थान पर रहेगी. इसी के आधार पर सेमीफाइनल में कौन-सी टीम किसका सामना करेगी यह तय होगा.

अभी तक मेज़बान वेस्ट इंडीज़ तीन जीत और छह अंकों से साथ पहले और इंग्लैंड दो जीत और एक ड्रा और पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)