वनडे में पाकिस्तान पर भारत की सबसे बड़ी जीत

इमेज स्रोत, twitter.com/BCCI
एशिया कप 2018 के सुपर फोर दौर के मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया है. यह वनडे क्रिकेट में विकेटों के अंतर के लिहाज़ से पाकिस्तान पर भारत की सबसे बड़ी जीत है.
इसी के साथ भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है. उससे पहले मंगलवार को भारत का मुक़ाबला अफ़ग़ानिस्तान से होगा.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 238 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 39.3 ओवरों में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इमेज स्रोत, AFP
भारत की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने शतक ठोंके और पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की.
शिखर धवन ने 114 और कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 111 रन बनाए. शिखर धवन को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया.
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने सात हज़ार रन पूरे कर लिए. सबसे तेज़ सात हज़ार रन पूरे करने वाले वनडे खिलाड़ियों में पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने 181 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की.
एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत दस विकेट से यह मैच जीत जाएगा लेकिन फिर शिखर धवन दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए.
भारत का दबदबा

इमेज स्रोत, AFP
पूरे मैच में गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों ही मोर्चों पर भारत ने अपना दबदबा क़ायम रखा.
इससे पहले टॉस जीतकर बललेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को भारतीय टीम ने महज़ 237 रनों पर रोक दिया.
पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा योगदान शोएब मलिक के 78 रनों का रहा.
पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने संभलकर खेलना शुरू किया था मगर आठवें ओवर में युजवेंद्र चहल ने इमाम-उल-हक़ (10) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. उस समय पाकिस्तान का स्कोर 21 रन था.
इसके बाद 15वें ओवर दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज़ फख़र ज़मान (31) के रूप में पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा. वह कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्यू हुए. इसके अगले ही ओवर में पाकिस्तान को एक और झटका लगा और नौ रन बनाकर खेल रहे बाबर आज़म रन आउट हो गए.
शोएब मलिक का अर्धशतक

इमेज स्रोत, twitter.com/TheRealPCB
इसके बाद क्रीज़ पर आए शोएब मलिक ने सरफ़राज़ अहमद के साथ मिलकर संभलकर खेलना शुरू किया और पाकिस्तान के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया.
दोनों ने कुछ आकर्षक शॉट्स भी लगाए और चौथे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की. मगर 39वें ओवर में 44 रन बनाकर खेल रहे पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद कुलदीप यादव की गेंद पर रोहित को कैच थमा बैठे.
दूसरी छोर पर टिके शोएब मलिक ने तेज़ खेलने की कोशिश की और पाकिस्तान के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. मगर 44वें ओवर में वह भी बुमराह की गेंद पर धोनी को कैच थमाकर 78 के निजी स्कोर पर पेवेलियन लौट गए.
इसके अगले ही ओवर में चाहल ने आसिफ़ अली (30) को बोल्ड कर दिया. इस समय पाकिस्तान का स्कोर 211 था. आख़िरी ओवर में बुमराह ने शादाब ख़ान के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया.

इमेज स्रोत, twitter.com/BCCI
ओवर ख़त्म होने पर पाकिस्तान सात विकेट खोकर 237 रन बना चुका था और मोहम्मद नवाज़ (15) और हसन अली (2) क्रीज़ पर थे.
भारतीय गेंदबाज़ों की सधी हुई गेंदबाज़ी ने पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को हाथ खोलने का मौक़ा नहीं दिया. युज़वेंद्र चहल ,कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमरा ने दो-दो विकेट लिए.
आज खेले जा रहे मैच के लिए भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया था मगर पाकिस्तान ने तेज़ गेंदबाज़ों शादाब ख़ान और मोहम्मद आमिर को टीम में शामिल किया था.
ये भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












