एशिया कप 2018: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी

इमेज स्रोत, twitter.com/BCCI
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आज दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एशिया कप 2018 के सुपर फ़ोर के मुक़ाबले में आमने-सामने हैं.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. इससे पहले भारत ने ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया था. यह दोनों टीमों के बीच एक साल बाद खेला गया मुक़ाबला था. उससे पहले वे पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में भिड़ी थीं जिसमें भारत की हार हुई थी.
आज खेले जा रहे मैच के लिए भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है मगर पाकिस्तान ने तेज़ गेंदबाज़ों शादाब ख़ान और मोहम्मद आमिर को टीम में शामिल किया है.
इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 130 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. इनमें से 73 में पाकिस्तान की तो 53 में भारत की जीत हुई है. चार मुक़ाबलों का फ़ैसला नहीं हुआ.
- आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे तो पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है.
- भारत पिछले कई सालों से आईसीसी वनडे रैंकिंग की शीर्ष टीमों में बना हुआ है जबकि पाकिस्तान इसके मध्य में. बावजूद इसके बात अगर भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले 10 सालों के दौरान हुए 21 वनडे मुक़ाबलों की करें तो इनमें से 12 में भारत तो 9 में पाकिस्तान की जीत हुई है.
- भारत अपने पिछले 51 वनडे मैचों में से 37 मुक़ाबले जीत चुका है. वहीं पाकिस्तान ने अपने पिछले 51 वनडे मुक़ाबलों में से 28 मैच जीते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
पहला वनडे और पहली बार बने रिकॉर्ड्स
क्या आपको पता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे कब खेला गया था?
- दोनों देशों के बीच पहला वनडे मुक़ाबला 1 अक्तूबर 1978 को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में हुआ था.
- भारत-पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मुक़ाबले में बिशन सिंह बेदी भारत के कप्तान थे तो मुश्ताक़ मोहम्मद पाकिस्तान के कप्तान थे.
- पहला टॉस जीतने वाले कप्तान बिशन सिंह बेदी थे और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
- सरफ़राज नवाज ने चेतन चौहान को बोल्ड आउट कर पहला विकेट हासिल किया था.
- भारतीय पारी में मोहिंदर अमरनाथ ने सर्वाधिक 51 रन बनाए थे. यानी वो पहला अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बने थे.
- वो मुक़ाबला बेहद रोमांचक था, लेकिन 40 ओवर्स के उस मैच में भारतीय टीम सात विकेट पर महज 170 रन ही बना सकी थी.

इमेज स्रोत, PRASANNA
- जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए और उसने चार रनों से मैच गंवा दिया. इस तरह दोनों देशों के बीच पहला मुक़ाबला भारत की झोली में गया.
- यह दोनों देशों के बीच सबसे कम रनों के अंतर से जीत का भी पहला रिकॉर्ड था. हालांकि 1991-92 में विल्स ट्रॉफ़ी में पाकिस्तान ने भी इतने ही रनों के अंतर से मैच जीता था. दोनों देशों के बीच सबसे कम रनों के अंतर से जीत के ये ही दो रिकॉर्ड हैं.
- भारत की ओर से पहला विकेट करसन घावरी ने लिया थ, जिन्होंने मुदस्सर नज़र को एलबीडब्ल्यू आउट किया था.
- अर्धशतक जड़ने के साथ ही दो विकेट चटकाने वाले मोहिंदर अमरनाथ को 'मैन ऑफ़ द मैच' दिया गया. यानी दोनों देशों के बीच वनडे मैचों में 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' बनने वाले वो पहले क्रिकेटर बने.
- हालांकि अगले दोनों मुक़ाबलों को जीत कर पाकिस्तान ने अंत में सिरीज़ 2-1 से अपने नाम कर लिया.
- पहले ही मुक़ाबले में भारत के विकेटकीपर सैयद किरमानी ने शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के पाकिस्तान के विरुद्ध रिकॉर्ड
पहला शतकः 18 फ़रवरी 1987 को ईडेन गार्डन्स में कृष्णामाचारी श्रीकांत ने महज 103 गेंदों पर 123 रन बनाए थे. यह भारत की ओर से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे में पहला शतक था. श्रीकांत की उस शतकीय पारी और क़रीब छह के औसत से 238 रन बनाने के बावजूद भारत वो मुक़ाबला हार गया. इतना ही नहीं उस दौरे पर खेली गई छह वनडे मैचों की सिरीज़ को भी पाकिस्तान ने 5-1 से अपने नाम कर लिया था.
सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्डः 2005 में पाकिस्तान के भारत दौरे के दौरान खेले गए दूसरे वनडे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की धुंआधार 148 रनों (123 गेंद) की पारी की बदौलत भारत ने नौ विकेट पर 356 रन बनाए. ये आज भी एक रिकॉर्ड है.

इमेज स्रोत, Getty Images
सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर: भारत की ओर से यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. 2012 के एशिया कप मुक़ाबले में 183 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर मैन ऑफ़ द मैच बने थे.
सबसे अधिक रनों का रिकॉर्डः दोनों देशों के बीच 67 मैचों में 40.09 की औसत से 2,526 रन का यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.

इमेज स्रोत, Getty Images
सबसे अधिक शतकः केवल 12 भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे शतक जड़े हैं. सबसे अधिक पांच बार तिहाई अंक में पहुंचने वाले बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से सलमान बट ने भी भारत के ख़िलाफ़ महज 21 पारियों में रिकॉर्ड पांच शतक जड़े हैं.
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्डः 10-3-16-5 के प्रदर्शन के साथ पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नाम यह रिकॉर्ड है.
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी औसतः 30 पारियों में आठ बार नाबाद रहते हुए 1,230 रन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 55.90 की औसत सेबल्लेबाज़ी की है जो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी औसत है.

अन्य रिकॉर्ड
स्ट्राइक रेटः बात अगर दोनों देशों के बीच सबसे तेज़ी से बल्लेबाज़ी करने वाले बैट्समैन की करें तो ये हैं शाहिद आफ़रीदी. उन्होंने 67 वनडे मैचों में 109.09 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है.
सबसे अधिक विकेटः वसीम अकरम ने भारत के ख़िलाफ़ 60 विकेट चटकाए हैं. दोनों देशों के बीच वनडे मुक़ाबलों में अकरम सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.
सबसे बड़े अंतर से जीतः दोनों देश इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफ़ी में आपस में भिड़े थे. तब पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों के अंतर से हराया था.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












