एक फुटबॉल खिलाड़ी के लिए 900 करोड़ की डील

फ़ीफ़ा विश्व कप 2018 अपने आख़िरी दौर में है और इधर फुटबॉल जगत में एक और बड़ी ख़बर आई है.

स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड के साथ नौ साल बिताने के बाद अब पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो युवेंटस फुटबॉल क्लब से जुड़ेंगे. इसी के साथ वह फुटबॉल इतिहास के चार सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं.

दोनों क्लबों के बीच हुए क़रीब 900 करोड़ रुपये के समझौते के बाद अब 33 वर्षीय रोनाल्डो इस इतालवी क्लब का हिस्सा होंगे.

उन्होंने कहा, "मेरे जीवन में नए चरण की शुरुआत का समय आ गया है. इसलिए मैंने क्लब से कहा कि मेरा ट्रांसफर स्वीकार कर लें."

खिलाड़ियों के ट्रांसफर के सबसे ख़र्चीले समझौते

1. नेमार, ब्राज़ील

क़रीब 1822 करोड़ रुपये

बार्सिलोना से पेरिस सेंट जर्मेन

2. कायलियन म्बापे, फ्रांस

क़रीब 1512 करोड़ रुपये

मोनाको से पेरिस सेंट जर्मेन

3. फिलिप कूटिन्हो, ब्राज़ील

क़रीब 1293 करोड़ रुपये

लिवरपूल से बार्सिलोना

4. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पुर्तगाल

रियाल मैड्रिड से युवेंटस

क़रीब 900 करोड़ रुपये

फुटबॉल प्रेमियों को अब उस मैच का इंतज़ार होगा जो बहुत जल्द क्रिस्टियानो रोनाल्डो की भूतपूर्व और वर्तमान टीमों- यानी रियाल मैड्रिड और युवेंटस के बीच होगा. दोनों टीमें 4 अगस्त को अमरीका में इंटरनेशनल चैम्पियंस कप टूर्नामेंट में भिड़ेंगी.

रियाल मैड्रिड प्रशंसकों को संबोधित करते हुए रोनाल्डो ने एक विदाई चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि रियाल मैड्रिड के साथ उनके ये कुछ वर्ष उनके जीवन के संभवत: सबसे खुशी के दिन रहे.

उन्होंने लिखा, "रियाल मैड्रिड ने मेरा और मेरे परिवार का दिल जीत लिया है. इन नौ वर्षों में मैं कई महान खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ खेला. उन सभी को मेरा सम्मान."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)