फ़ुटबॉल विश्व कपः उरुग्वे ने रोकी पुर्तगाल की सांसें

इमेज स्रोत, Getty Images
रूस में चल रहे फ़ुटबॉल विश्व कप के दूसरे नॉकआउट मुक़ाबले में दक्षिण अमरीकी टीम उरुग्वे ने यूरोप की मज़बूत टीम पुर्तगाल को 2-1 से हरा दिया.
उरुग्वे ने मैच के शुरुआती मिनट में ही गोल दागकर मैच पर अपनी पकड़ बना ली जो अंत तक क़ायम रही.
स्वारेज़ से मिले क्रॉस पर कावानी ने सातवें मिनट में ही उरुग्वे के लिए पहला गोल दाग दिया.
पुर्तगाल के खिलाड़ियों ने पहले हाफ़ में कई बार गेंद को गोल तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन उरुग्वे की मज़बूत रक्षक पंक्ति को पार पाने में नाकाम रहे.
पहले हॉफ़ में उरुग्वे की टीम 1-0 से आगे रही, लेकिन दूसरे हाफ़ के 55वें मिनट में पुर्तगाल मैच को बराबरी पर ले आया.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Reuters
बराबरी के गोल ने पुर्तगाली टीम को आक्रामक बना दिया लेकिन सात मिनट बाद ही कावानी ने एक बार फिर घुमावदार स्ट्राइक से शानदार गोल दागकर उरुग्वे को 2-1 से आगे कर दिया.
पूरे मैच के दौरान उरुग्वे की रक्षक पंक्ति बेहद व्यवस्थित रही और पुर्तगाली खिलाड़ियों के अच्छे स्ट्राइक भी गोल में नहीं बदल सके.

इमेज स्रोत, Reuters
82वें मिनट में पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीन रक्षक खिलाड़ियों को छकाते हुए गेंद को गोल की ओर ले गए, लेकिन होसे गिमेनेज़ ने उनका रास्ता रोक दिया.
90वें मिनट तक उरुग्वे 2-1 से आगे रही. रेफरी ने छह मिनट का अतिरिक्त समय दिया, लेकिन कई कोशिशों के बावजूद पुर्तगाली टीम उरुग्वे से पार नहीं पा सकी.
अब क्वार्टर फ़ाइनल में उरुग्वे का मुक़ाबला फ्रांस से होगा.












