बटलर के बल्ले ने ज़िंदा रखी है राजस्थान रॉयल्स की उम्मीद

जॉस बटलर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जॉस बटलर

आईपीएल का मैच नंबर 43.

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच राजस्थान के लिए टूर्नामेंट में बने रहने का सवाल था.

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.

वॉटसन (39), सुरेश रैना (52), धोनी (33) और बिलिंग्स (27) की ठीक-ठीक बल्लेबाज़ी की बदौलत चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

जॉस बटलर

इमेज स्रोत, Getty Images

इस स्कोर को आईपीएल में बन रहे रनों के हिसाब से बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन चेन्नई के गेंदबाज़ी क्रम को देखते हुए 177 रन का लक्ष्य राजस्थान के लिए आसान भी नहीं था.

लेकिन जॉस बटलर के नाबाद 95 (60 गेंद) रन की पारी ने धोनी के धुरंधरों को चार विकेट से चित कर दिया.

एक समय लग रहा था कि राजस्थान की पकड़ मैच पर ढीली पड़ गई है.

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

थोड़े-थोड़े अंतराल पर राजस्थान के खिलाड़ी स्टोक्स, कप्तान अजिंक्य रहाणे, सैमसन और प्रशांत चोपड़ा एक छोर पर आउट होते चले गए, लेकिन जॉस बटलर ने जैसे ठान ली थी कि जीयो और मरो के प्रश्न वाले इस मैच में राजस्थान को जीत दिलानी है.

बेहद रोमांच से भरे मैच के आखिरी पलों में बटलर ने शानदार छक्का लगाकर राजस्थान की जीत लगभग तय कर दी.

इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स अभी टूर्नामेंट में बना हुआ है. अंक तालिका में वो छठे स्थान पर है और केवल दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ही उससे नीचे हैं.

बटलर की ज़िम्मेदारी भरी नाबाद 95 रनों की पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)