आईपीएल: वाटसन की 'अविश्वसनीय' बल्लेबाज़ी और राजस्थान की हार

शेन वाटसन

इमेज स्रोत, Getty Images

दो महीने बाद वो 37 बरस के होने जा रहे हैं.

उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2016 में खेला था.

लेकिन शेन रॉबर्ट वाटसन अब भी क्रिकेट मैदान पर राज करने का फॉर्मूला भूले नहीं है.

राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ शुक्रवार को हुए मुक़ाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के इस खिलाड़ी जलवा पूरी बुलंदी पर था.

वाटसन ने सिर्फ 57 गेंदों में 106 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को मुक़ाबले से आउट कर दिया.

नौ चौकों और छह छक्कों से सजी अपनी पारी के जरिए वाटसन ने बताया कि युवाओं का खेल कहे जाने वाले ट्वेंटी-20 फॉर्मेट में उन जैसे 'उम्रदराज़' होते खिलाड़ियों को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है.

शेन वाटसन

इमेज स्रोत, Twitter/@ChennaiIPL

बेमिसाल वाटसन

वाटसन इंटरनेशल क्रिकेट से दूर हो चुके हैं लेकिन बकौल उनके उन्होंने सीखना बंद नहीं किया है, "मैं हमेशा कुछ बेहतर होने का प्रयास करता हूं. जब ऐसा समय आता है कि आप सीख नहीं रहे होते हैं तो ये आपके थम जाने का वक्त होता है. इसलिए मैं अब भी अपने खेल के कुछ पहलुओं को सुधारने की कोशिश कर रहा हूं."

एक दिन पहले पंजाब के बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने भी ऐसा ही जज्बा दिखाया था. वॉटसन ने क्रिस गेल से भी ज़्यादा तूफ़ानी अंदाज में रन जुटाए.

उन्होंने विरोधी कप्तान अजिंक्य रहाणे का दिल भी जीत लिया.

मैच के बाद रहाणे ने कहा, "हमने एक कैच छोड़ा लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने बल्लेबाज़ी की वो अविश्वसनीय था."

कैच छूटा तो वॉटसन सिर्फ आठ रन पर थे. इसके बाद उन्होंने कोई मौका नहीं दिया. 28 गेंदों पर हाफ सेंचुरी और 51 गेंदों में शतक पूरा कर लिया.

शेन वाटसन

इमेज स्रोत, Getty Images

चेन्नई सबसे आगे

कामयाबी का ये किस्सा लिखने के लिए वाटसन ने राजस्थान की टीम को यूं ही नहीं चुना. एक वक्त वो इसी टीम का हिस्सा थे.

उन्होंने कहा, "इसमें संदेह नहीं कि राजस्थान के ख़िलाफ खेलने को लेकर मेरे अंदर एक्सट्रा मोटिवेशन था."

वाटसन की पारी के दम पर चेन्नई ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 204 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 18.3 ओवरों में 140 रन पर आउट हो गई.

वाटसन ने 13 रन देकर एक विकेट भी लिया.

64 रन से मिली जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स प्वाइंट टेबल में पहले पायदान पर काबिज हो गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)