पहले टी 20 में भारत ने द. अफ़्रीका को 28 रन से हराया

शिखर धवन

इमेज स्रोत, Reuters

जोहानिसबर्ग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों के पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से हरा दिया.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 203 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 175 रन ही बना सकी.

भारत की ओर से शिखर धवन ने महज 39 गेंदों पर 72 रन ठोके. धवन ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए. उनसे पहले रोहित शर्मा ने नौ गेंद पर 21 रन बनाकर टीम को तेज़ शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन वो ज़्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाए.

इसके बाद सुरेश रैना ने 15, कप्तान विराट कोहली ने 26 और एमएस धोनी ने 16 रनों का योगदान दिया. मनीष पांडे 29 और हार्दिक पांड्या 13 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

वहीं गेंदबाज़ी में भारत के भुवनेश्वर कुमार ने 24 रन देकर पांच विकेट झटके. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

इस मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीमः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडेय, एमएस धोनी (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह और यजुवेंद्र चहल.

दक्षिण अफ़्रीका की टीम: ट्रेवर स्मटस, रीज़ा हेनड्रिक्स, जे पी ड्यूमिनी (कप्तान), फ़रहान बेहारडिन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, क्रिस मॉरिस, एंडिले फ़ेहलुक्वायो, डाने पेटरसन, जूनियर डाला और तबरेज़ शम्सी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)