IPL नीलामी में क्या होगा गौतम गंभीर का...

    • Author, सूर्यांशी पांडेय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

27 और 28 जनवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी में भारत के सलामी बल्लेबाज़, गौतम गंभीर के रिकॉर्ड और 20 साल का अनुभव उनकी पैरवी करते नज़र आएंगे.

4 जनवरी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेस्ट इंडीज़ के दो खिलाड़ियों, ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और स्पिनर सुनील नारायण को रीटेन किया, लेकिन गौतम गंभीर को नज़रअंदाज़ कर दिया गया.

बीबीसी ने जब गौतम गंभीर से इसपर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा, "केकेआर की अपनी वजह रही होगी और मेरी इस विषय में उनसे बात भी हुई लेकिन अब बस 27 जनवरी को होने वाली नीलामी का इंतज़ार ही किया जा सकता है."

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल का कहना है कि आईपीएल रीटेंशन और नीलामी में खिलाड़ियों के चयन में व्यावसायिक रणनीति या कहे पैसों को किस तरह बचाया जा सकता है- ये भी शामिल रहता है.

हालांकि केकेआर के सीईओ, वेंकी मैसूर आईपीएल नीलामी से पहले कुछ कहने से बचते नज़र आए.

जहां आईपीएल नए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच देने के लिए मशहूर है तो 'वरिष्ठ खिलाड़ी' की भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर को क्या यही मौक़ा फिर से मिलेगा?

रिकॉर्ड क्या बोलते हैं?

2017 के आईपीएल संस्करण की बात करें:

  • 4132 रन बनाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में से चौथे स्थान पर रहे.
  • सबसे ज़्यादा अर्धशतक बनाने में जहां पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वार्नर रहे तो 35 अर्धशतक बनाकर गौतम गंभीर दूसरे स्थान पर रहे.
  • कप्तानी की बात करें तो, 2011-2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की.
  • मेज़बानी में केकेआर दो बार (2012 और 2014) आईपीएल चैंपियन रही.
  • धोनी और विराट कोहली के मुक़ाबले बतौर कप्तान गौतम गंभीर दूसरे स्थान पर रहे.

घरेलू क्रिकेट की बात करें तो रणजी में गौतम गंभीर के बल्ले से 683 रन निकले जिसमें से 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे.

हालांकि दिल्ली क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन अतुल वासन 21 जनवरी से शुरू हुए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफ़ी में गौतम गंभीर के प्रदर्शन से संतुष्ट नज़र नहीं आए.

आईपीएल को लेकर उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल की 8 टीमों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.

जहां दिल्ली के युवा खिलाड़ी जैसे नीतीश राणा, ऋषभ पंत को प्रोत्साहित करने की बात हो वहां पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल और गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज एक सुर में बोलते नज़र आए.

उन्होंने कहा कि मैदान हो या ड्रेसिंग रूम, गौतम गंभीर हमेशा युवा खिलाड़ियों के साथ खड़े नज़र आए हैं.

कितने फ़िट हैं गौतम गंभीर?

बीसीसीआई ने जबसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर यो-यो टेस्ट अनीवार्य किया है तब से फ़िटनेस महत्वपूर्ण हो गई है. गौतम गंभीर ने हाल ही में विदेशी ट्रेनर वेसना को अपनी फ़िटनेस के लिए नियुक्त किया है.

पर्सनल ट्रेनर वेसना बोस्निया की हैं और उन्होंने बीबीसी को बताया कि गौतम गंभीर हफ़्ते में 6 दिन रोज़ ट्रेनिंग सेशन करते हैं.

उन्होंने दावा किया कि गौतम गंभीर इस वक़्त इतने फ़िट हैं कि अपने से 10 साल छोटे प्लेयर को भी फ़िटनेस में मात दे सकते हैं.

अपनी फ़िटनेस पर गौतम गंभीर ने कहा, "जब से मैं 30 साल का हुआ हूं, अपने खाने पर पूरा ध्यान देता हूं. साल 2012 में पर्सनल ट्रेनर रखा. मुझे चुनौतियां बेहद पसंद है और इसलिए विदेशी कोच को पिछले साल ही रखा ताकि अपनी फ़िटनेस पर और काम कर सकूं."

अब फ़िटनेस में युवा खिलाड़ियों को पछाड़ पाएंगे कि नहीं इससे बड़ा सवाल 27 जनवरी को गौतम गंभीर का इंतज़ार कर रहा है और वो है कि आखिर कौन सी टीम आईपीएल में गौतम गंभीर पर भरोसा जताएगी?

क्या गौतम गंभीर घर वापसी कर दिल्ली डेयरडेविल्स में जाएंगे या फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रबंधक उन पर अपना भरोसा जताएंगे?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)