विंटर ओलंपिक 2018: उत्तर कोरिया अपने 22 एथलीट भेजेगा दक्षिण कोरिया

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर कोरिया अपने 22 एथलीटों को फरवरी में दक्षिण कोरिया में होने वाले विंटर ओलंपिक में भेजेगा. ये खिलाड़ी तीन खेलों में हिस्सा लेंगे.
दोनों देशों ने दो साल में पहली बार इस महीने की शुरुआत में एक उच्च स्तरीय बैठक की.
स्विटज़रलैंड में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने प्योंगचांग में खेले जाने वाले ओलंपिक खेलों में उत्तरी कोरिया की भागीदारी पर शनिवार को एक बैठक रखी.
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख़ ने एलान किया कि 9 फरवरी को दोनों देश उद्घाटन समारोह में एकसाथ मार्च निकालेंगे.
इस समझौते को बाख़ ने "लंबी यात्रा में मिल का पत्थर" बताया.
बाख़ ने पुष्टि करते हुए कहा कि उत्तर और दक्षिण कोरिया खेल के मैदान में संयुक्त महिलाओं की आइस हॉकी टीम को एक साथ उतारेंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर कोरिया के खिलाड़ी स्केटिंग और स्कींइग में भी उतरेंगे.
दोनों देश पहले से ही संयुक्त कोरियाई झंडे के नीचे मुकाबले के लिए सहमत हो गए हैं. यह झंडा 'यूनाइटेड कोरिया' होगा. विंटर ओलंपिक दक्षिण कोरिया के प्योंगचैंग में 9 से 27 फ़रवरी तक खेले जाएंगे.
हालांकि एकजुट आइस हॉकी टीम बनाने के फ़ैसले से दक्षिण कोरिया के हॉकी कोच चिंतित हैं. उनका मानना है कि एकजुट टीम होने से उनकी टीम के पदक जीतने के मौके कम हो जाएंगे.
यह भी बताया जा रहा है कि हज़ारों की संख्या में दक्षिण कोरियाई नागरिकों से ऑनलाइन याचिका के आधार पर राष्ट्रपति मून जे-इन से एकजुट हॉकी टीम का फ़ैसला वापस लेने की अपील की है.
जापान भी उत्तर कोरिया के बदले रवैये पर शक़ जता रहा है और उसने कहा है कि दुनिया को उत्तर कोरिया के प्रति अपनी आंखें बंद नहीं करनी चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












