एक झंडे के नीचे ओलंपिक मार्च करेंगे उत्तर और दक्षिण कोरिया

इमेज स्रोत, AFP
अगले महीने से दक्षिण कोरिया में शुरू होने जा रहे विंटर ओलंपिक खेलों में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया एक ही झंडे के नीचे मार्च करने के लिए तैयार हो गए हैं. यह झंडा 'यूनाइटेड कोरिया' होगा.
पममुंजम में हुई बैठक के बाद दोनों देश इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि वे महिलाओं की आइस हॉकी टीम एक साथ उतारेंगे.
लगभग दो साल के अंतराल के बाद दोनों देशों के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक हुई है.
विंटर ओलंपिक दक्षिण कोरिया के प्योंगचैंग में 9 से 27 फ़रवरी तक खेले जाएंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़ैसले का विरोध
हालांकि एकजुट आइस हॉकी टीम बनाने के फ़ैसले से दक्षिण कोरिया के हॉकी कोच चिंतित हैं, उनका मानना है कि एकजुट टीम होने से उनकी टीम के पदक जीतने के मौके कम हो जाएंगे.
यह भी बताया जा रहा है कि लगभग हज़ारों की संख्या में दक्षिण कोरियाई नागरिकों से ऑनलाइन याचिका पर साइन कर राष्ट्रपति मून जेई-इन से एकजुट हॉकी टीम का फ़ैसला वापस लेने की अपील की है.
जापान भी उत्तर कोरिया के बदले रवैये पर शक़ जता रहा है और उसने कहा है कि दुनिया को प्योंगयेंग के प्रति अपनी आंखें बंद नहीं करनी चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












