दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 72 रनों से हराया

इमेज स्रोत, Getty Images
केपटाउन में चल रहे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 72 रनों से हरा दिया.
दक्षिण अफ़्रीका की टीम को दूसरी पारी में 130 रनों पर आउट करने के बाद भारतीय बल्लेबाज़ अफ़्रीकी अटैक के सामने टिक नहीं पाए.
मैच का स्कोरकार्ड
(मैच का विस्तृत स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें.)
अपने विरोधियों को 130 पर आउट करने के बाद भारत को मैच जीतने के लिए 208 रनों की ज़रूरत थी. लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य पर नहीं पहुंच पाई.
लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ी के सामने कोई भारतीय बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल पाया. भारतीय टीम 135 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
संकट में भारतीय पारी

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय पारी की शुरूआत करने उतरे मुरली विजय ने 13 रन बनाए और वो फ़िलेंडर की गेंद पर आउट हुए.
इसके तुरंत बाद भारत के दूसरे ओपनर शिखर धवन भी मोर्ने मोर्केल की गेंद पर 16 रन बनाकर, मॉरिस को कैच थमा बैठे.
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा आए और काफ़ी सावधानी से खेलना शुरू किया लेकिन वो भी तेरह गेंद खेलकर चार रन के स्कोर पर मोर्केल की गेंद का शिकार हो गए.
कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संभल कर खेलना शुरू किया लेकिन 28 के स्कोर पर कोहली फ़िलेंडर के गेंद पर आउट हो गए.
कुछ देर बाद रोहित शर्मा भी फ़िलेंडर की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इमेज स्रोत, Gallo Images
पहली पारी में भारत के लिए 93 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और पांच गेंदों में एक रन बनाकर आउट हो गए.
विकेट कीपर साहा भी सिर्फ़ आठ ही रन बना पाए.
अच्छी गेंदबाज़ी
इससे पहले मैच के चौथे दिन भारत की धारदार गेंदबाज़ी ने टीम की मैच में वापसी करवा दी थी. हालांकि अब भी भारत के लिए मंज़िल काफ़ी दूर है लेकिन अब मुक़ाबला दिलचस्प हो गया है.
बुमराह और मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए तो बी कुमार और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए. इसके साथ ही पूरे मैच का रुख बदल गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
वहीं, दक्षिण अफ़्रीका का कोई भी खिलाड़ी 50 रन भी पूरे नहीं कर पाया. सबसे ज्यादा 35 रन डि विलियर्स ने बनाई.
दक्षिण अफ़्रीका ने इस टेस्ट की पहली पारी में 286 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 209 पर सिमट गई थी.
अब दूसरी पारी खेल रही दक्षिण अफ़्रीकी टीम भारतीय गेंदबाज़ों की तेज़-तर्रार गेंदों से जूझ रही है.
आज मैच का चौथा दिन है. कल रविवार का दिन बारिश के नाम रहा. इस वजह से सोमवार और मंगलवार को 98-98 ओवर करवाए जाने की घोषणा हुई है.
टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी
इस मैच में टॉस जीता है दक्षिण अफ़्रीका ने और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. इस मैच में विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को अवसर दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अजिंक्या रहाणे के खेलने की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन रोहित शर्मा को मौका दिया गया है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ़्रीका: डीन एल्गर, हाशिम अमला, ए बी डीविलियर्स, फ़ेफ़ डु प्लेसी, क्विंटन डे कॉक, वर्नोन फ़िलेंडर, केशव महाराज, डेल स्टेन, कगिसो रबाडा और मॉर्ने मॉर्कल.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












