कटक टी-20 मैच के बाद बने ये 5 रिकॉर्ड

मनीष पांडेय, एमएस धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत ने श्रीलंका को कटक में खेले गए सिरीज़ के पहले टी-20 मैच में 93 रनों से हरा दिया.

टी-20 क्रिकेट में यह रनों के लिहाज़ से भारत की सबसे बड़ी जीत थी.

लेकिन यह इकलौता रिकॉर्ड नहीं था जो बुधवार को खेले गए मैच के बाद बना.

एक नज़र डालते हैं इस टी-20 मैच के बाद बने रिकॉर्ड्स पर:

1. भारत की सबसे बड़ी जीत

भारतीय क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

टी-20 क्रिकेट में जहां 160 रनों का लक्ष्य भी अच्छा माना जाता है, जीत का फ़ासला 93 रन हो तो यह बड़ा अंतर है.

इससे पहले भारत की सबसे बड़ी जीत 90 रनों की थी जो उसने 2012 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ कोलंबो के मैदान पर अर्जित की थी.

टी-20 इतिहास में रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. उन्होंने बीसमबीस क्रिकेट के शुरुआती दौर में साल 2007 में केन्या को 172 रनों के असाधारण अंतर से हराया था.

2. युजवेंद्र चहल 2017 के विकेटवीर

युजवेंद्र चहल, विराट कोहली, एमएस धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

कटक के मैच में श्रीलंका के चार अहम खिलाड़ियों को आउट कर 'मैन ऑफ द मैच' बने युजवेंद्र चहल ने अब ख़ुद को छोटे फॉरमैट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित कर दिया है. वह इस साल अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

उन्होंने 2017 में 10 मैच खेले हैं, जिनमें 7.28 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए हैं.

इस सूची में अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान और वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ के विलियम्स संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. दोनों के नाम 17 विकेट हैं.

3. टी-20 में सबसे ज़्यादा डिसमिसल धोनी के

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 मैचों में किसी भी विकेटकीपर या फील्डर से ज़्यादा खिलाड़ियों को आउट करने का रिकॉर्ड बना लिया है.

कटक के मैच में धोनी ने चार खिलाड़ियों को लपका या स्टम्प किया. इस तरह उनके डिसमिसल्स की संख्या अब 74 हो गई है, जिसमें 47 कैच और 27 स्टम्पिंग शामिल हैं.

इससे पहले पार्ट टाइम विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के नाम 72 डिसमिसल थे, जिसमें 44 कैच बतौर फील्डर, 21 कैच बतौर विकेटकीपर और 7 स्टम्पिंग शामिल थीं.

4. 1500 पार पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बने रोहित

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इस मैच में अस्थायी कप्तान रोहित शर्मा ख़ास कमाल नहीं कर सके और महज़ 17 रन ही बना सके. लेकिन इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 1500 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए.

पहला नाम ज़ाहिर है कि विराट कोहली का है, जिनके नाम 1956 रन हैं. वह सबसे ज़्यादा टी-20 रनों का ब्रेंडन मैक्युलम का रिकॉर्ड तोड़ने से 184 रन दूर हैं.

5. धोनी निकले रैना से आगे

एमएस धोनी, सुरेश रैना

इमेज स्रोत, Getty Images

इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी भी टी-20 रनों के मामले में सुरेश रैना से आगे निकल गए. रैना के नाम 1307 रन हैं और धोनी के नाम अब 1320 रन हो गए हैं.

धोनी टी-20 रनों की भारतीय खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)