दोहरा शतक रोहित का, पांव छुए गए धोनी के

धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को मोहाली में खेले गए वनडे में जो नाम छाया रहा, वो था 'रोहित शर्मा' का.

भारत के इस आक्रामक बल्लेबाज़ ने तीसरी बार वनडे का दोहरा शतक जड़ा था.

रोहित मैच के हीरो थे, स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी रितिका के साथ-साथ पूरे देश का प्यार उनके लिए उमड़ पड़ा, लेकिन रोहित के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बीच एक खिलाड़ी जो सुर्खियां बटोर ले गए, वो थे महेंद्र सिंह धोनी.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Twitter/bcci

धोनी के पांव छूने आया फ़ैन

श्रीलंका की पारी के दौरान जब भारतीय टीम मैदान पर फ़ील्डिंग कर रही थी तभी एक प्रशंसक हाथ में 6 नंबर का कार्ड थामे मैदान की तरफ़ दौड़ता हुआ आया और धोनी के पांव छूने लगा.

धोनी उसे अपने पांव छूने से रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन उनका फ़ैन ठानकर आया था कि वह उनके पांव छूकर ही जाएगा और उसने ऐसा किया भी.

मैदान पर धोनी के प्रशंसक को ऐसा करता देख स्टेडियम में भी शोर होने लगा और लोग तालियां बजाने लगे. तब तक सुरक्षा कर्मचारी मैदान में पहुंच गए और उस प्रशंसक को बाहर ले गए.

धोनी फैन

इमेज स्रोत, InSTAGRAM

इससे पहले भी आए धोनी के फ़ैन

धोनी के लिए दीवानगी का आलम इससे पहले भी देखने को मिला है.

इसी साल जनवरी महीने में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर थी. कप्तान के तौर पर धोनी अंतिम बार मैदान पर उतर रहे थे. धोनी के चाहने वालों के लिए यह एक यादगार लम्हा था. मैच से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड एकादश के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच खेल रही थी.

धोनी जब बल्लेबाज़ी के लिए उतरे तो उनका एक प्रशंसक मैदान पर दौड़कर आया और उनके पांव छूने लगा. धोनी ने भी उनसे हाथ मिलाकर उनकी दिली तमन्ना पूरी कर दी.

धोनी फैन

इमेज स्रोत, Getty Images

धोनी और पंड्या के बीच हुई स्प्रिंट

बुधवार को खेले गए मैच से पहले धोनी और हार्दिक पंड्या का एक वीडियो काफ़ी वायरल हुआ. यह वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर अपलोड किया था.

भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन चल रहा था. वीडियो में धोनी और पंड्या आपस में बातचीत करते हुए दिख रहे थे.

तभी दोनों रेस लगाने के लिए मार्क लेते दिखाई दिए फिर तेज़ी से दौड़ पड़े. इस दौड़ में धोनी ने अपने से 12 साल छोटे पंड्या को आसानी से हरा दिया. 36 साल के धोनी ने लगभग 8 सेकेंड में स्प्रिंट पूरी कर ली.

सोशल मीडिया पर रोहित की चर्चा ख़ूब हुई, लेकिन धोनी से जुड़े वीडियोज़ सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किए गए. धोनी टीम इंडिया के सबसे फ़िट खिलाड़ियों में शामिल हैं. विकेटों के बीच दौड़ में उनकी बराबरी करना आज भी मुश्किल है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

मैच में धोनी का प्रदर्शन

एक नज़र डालते हैं मोहाली वनडे में धोनी के प्रदर्शन पर. धोनी श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे. उन्होंने पांच गेंदे खेलीं जिसमें से एक पर उन्होंने छक्का लगाया और सात रन बनाकर परेरा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

विकेट कीपिंग करते हुए धोनी ने तीन शिकार किए जिसमें दो कैच और एक स्टम्प आउट था.

इससे पहले धर्मशाला में जहां पूरी भारतीय बल्लेबाज़ी धराशायी हो गई थी वहां धोनी ही अकेले टिककर खेल सके थे. उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया था जिसकी बदौलत भारत की पारी सौ रनों के पार पहुंच सकी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)