धवन का धमाका, भारत ने श्रीलंका से जीती सिरीज़

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत ने रविवार को विशाखापट्टनम में खेले गए वनडे मुक़ाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सिरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया.
सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन की शतकीय पारी के दम पर भारत ने जीत के लिए मिला 216 रन का लक्ष्य 33वें ओवरों में हासिल कर लिया.
शिखर धवन 100 रन बनाकर नाबाद रहे. ये वनडे में उनका 12वां शतक है. उन्होंने 85 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और दो छक्के जमाए.
भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 65, दिनेश कार्तिक ने नाबाद 26 और कप्तान रोहित शर्मा ने सात रन बनाए.
भारत ने ये सिरीज़ 2-1 से अपने नाम की.

इमेज स्रोत, Getty Images
चमके गेंदबाज़
सिरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे मुक़ाबले का टॉस भारत ने जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. श्रीलंका की टीम 44.5 ओवरों में 215 रन बनाकर आउट हो गई.
श्रीलंका के लिए उपुल थरंगा ने 95 और सदीरा समराविक्रमा ने 42 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज़ बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे.
भारतीय गेंदबाज़ों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला.
श्रीलंका ने धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज़ की थी. भारत ने मोहली में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 141 रन से जीत हासिल की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












