कानपुर वनडे: तीसरे वनडे का स्कोरकार्ड

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सिरीज़ का अंतिम मुक़ाबला रविवार को कानपुर में खेला जा रहा है.

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिरीज़ फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.

पहले मैच में जहां न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज कर भारत को हैरानी में डाल दिया था, वहीं दूसरे मैच को अपने नाम कर भारत ने जोरदार वापसी की थी.

पिछले साल 29 अक्टूबर के ही दिन विशाखापट्टनम में भारत-न्यूजीलैंड की टीमें पांच मैचों की सिरीज के निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने थीं, जिसमें भारत ने 190 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी.

अंतिम बार साल 2015 में भारत अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ कोई द्विपक्षीय सिरीज़ हारा था.

इसके साथ ही रविवार के मैच में विराट कोहली पर भी नज़रें रहेंगी, वे अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 9 हज़ार रन पूरे करने से महज 83 रन दूर हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल

न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशैल सैंटनर, एडम मिलने, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)