इंग्लैंड महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में

इंग्लैंड की खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Reuters

ब्रिस्टल में खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर इंग्लैंड की टीम महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है.

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 218 रन बनाए थे.

जबाव में इंग्लैंड की टीम ने आठ विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते 221 रन बनाकर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

क्रिकेट

इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images

इंग्लैंड की ओर से टेलर ने सबसे अधिक 54 रन बनाए.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से डू प्रीज़ ने नाबाद 76 रन की पारी खेली.

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images

इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मुकाबला हारने के बाद कुछ इस तरह नज़र आए.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से खाका और लस ने दो-दो विकेट चटकाए. इंग्लैंड की ओर से आन्या श्रबज़ोल, सिवर, जैनी गन, हीथर नाइट ने एक-एक विकेट हासिल किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)