ज़हीर ख़ान और राहुल द्रविड़ को अपमानित किया जा रहा है?

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान की नियुक्ति को लेकर अब भी गतिरोध ख़त्म नहीं हुआ है.
11 जुलाई को सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और बीबीएस लक्ष्मण की तीन सदस्यीय कमेटी ने रवि शास्त्री को मुख्य कोच नियुक्त किया था.
रवि शास्त्री के साथ राहुल द्रविड़ बैटिंग सलाहकार और ज़हीर ख़ान को गेंदबाज़ी सलाहकार नियुक्त किया गया था.
इस नियुक्ति पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब यू-टर्न ले लिया है. बीसीसीआई के रुख की इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कड़ी आलोचना की है.

इमेज स्रोत, Twitter
रामचंद्र गुहा ने ट्वीट कर कहा है, ''अनिल कुंबले के साथ शर्मनाक व्यवहार किया गया था. अब उसी तरह से ज़हीर ख़ान और राहुल द्रविड़ के साथ किया जा रहा है. कुंबले, द्रविड़ और ज़हीर ख़ान सच्चे महान खिलाड़ी रहे हैं. इन्हें सार्वजनिक रूप अपमानित नहीं किया जाना चाहिए.''
सुप्रीम कोर्ट की तरफ़ से नियुक्त 'कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स' में रामचंद्र गुहा को भी रखा गया था लेकिन उन्होंने बीसीसीआई के निर्णयों पर आपत्ति जताते हुए इस्तीफा दे दिया था.

इमेज स्रोत, Twitter
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि शास्त्री ज़हीर ख़ान और द्रविड़ की नियुक्ति से ख़ुश नहीं थे. रवि शास्त्री ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ़ से नियुक्त 'चेयरमैन ऑफ द कमेटी ऑफ एडमिन्स्ट्रेटर्स' (सीओए) से इस बाबत शिकायत की थी.
इस शिकायत के बाद सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और बीबीएस लक्ष्मण की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने सीओए को पत्र लिखकर कहा था कि ज़हीर ख़ान और राहुल द्रविड़ को लेकर रवि शास्त्री से राय ली गई थी और उन्होंने हामी भी भरी थी.
इसके बाद भी विवाद अभी थमा नहीं है. शनिवार को सीओए ने कहा कि ज़हीर ख़ान और राहुल द्रविड़ की नियुक्ति को लेकर अभी रवि शास्त्री से परामर्श किया जाना बाक़ी है. सीओए ने कहा कि रवि शास्त्री से बातचीत के बाद ही दोनों की नियुक्ति पर मोहर लगेगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ''सीओए ने 15 जुलाई को बीसीसीआई के अधिकारियों से दिल्ली में मुलाक़ात की थी. सीओए प्रमुख विनोद राय ने ज़हीर ख़ान और राहुल द्रविड़ पर बीसीसीआई के यूटर्न की पुष्टि की है. इससे पहले बीसीसीआई ने ट्वीट कर ज़हीर ख़ान और राहुल द्रविड़ को बधाई तक दे दी थी.''
ईएसपीएन ने विनोद राय का बयान छापा है जिसमें उन्होंने ज़हीर ख़ान और राहुल द्रविड़ पर कहा, ''ऐसी कोई नियुक्ति नहीं हुई है. इनकी नियुक्ति की सिफारिश की गई है और सीओए को इस सिफारिश पर काम करना है. इस सिफारिश पर टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री से बातचीत के बाद विचार किया जाएगा.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












