जमैका में गरजा लुइस का बल्ला, हारा भारत

इमेज स्रोत, AFP
भारत बनाम वेस्ट इंडीज
ट्वेंटी-20 मुक़ाबला
स्थान: जमैका
टॉस: वेस्ट इंडीज (फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला)
भारतीय पारी 190/6, 20 ओवर में (दिनेश कार्तिक 48, विराट कोहली 39, रिषभ पंत 38 रन)
वेस्ट इंडीज पारी: 194 /1, 18.3 ओवर में (लुइस 125* , सैमुअल्स 36*, क्रिस गेल 18 रन )
नतीजा : वेस्ट इंडीज की 9 विकेट से जीत

इमेज स्रोत, AFP
एविन लुइस की शानदार शतकीय पारी के दम पर वेस्ट इंडीज ने रविवार को जमैका में खेले गए इकलौते ट्वेंटी-20 मैच में भारत को नौ विकेट से हरा दिया.
ट्वेंटी-20 में वेस्ट इंडीज की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले लुइस ने भारत की ओर से मिले 191 रन के लक्ष्य को मामूली साबित कर दिया.
लुइस ने 62 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए. ये टे्वेंटी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर है.
उन्होंने अपनी पारी में 12 छक्के और छह चौके जमाए.
मर्लन सैमुअल्स ने वेस्ट इंडीज के लिए 29 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए.
वेस्ट इंडीज ने 18.3 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली.
वेस्ट इंडीज टीम को लुइस और क्रिस गेल ने दमदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 82 रन जोड़े.
भारत को इकलौती कामयाबी कुलदीप यादव ने दिलाई. उन्होंने क्रिस गेल को 18 रन के स्कोर पर आउट किया.
गेल की विदाई के बाद के बाद लुइस ने सैमुअल्स के साथ नाबाद 112 रन की साझेदारी की और वेस्ट इंडीज को जीत दिला दी.
भारतीय गेंदबाज कोई असर नहीं छोड़ पाए. मोहम्मद शमी ने तीन ओवरों में 46, रविंद्र जडेजा ने 3.3 ओवर में 41 और आर अश्विन ने 4 ओवर में 39 रन खर्च कर दिए.
इसके पहले वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया.

इमेज स्रोत, AFP
कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को तेज़ शुरूआत दिलाई. कोहली और धवन ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवरों में 64 रन जोड़ दिए.
कोहली 22 गेंदों में 39 रन बनाकर विलियम्स की गेंद पर आउट हुए. 12 गेंद में 23 रन बनाने वाले धवन रन आउट हुए.

इमेज स्रोत, AFP
इसके बाद दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत ने तीसरे विकेट के लिए 9.5 ओवरों में 86 रन जोड़े.
कार्तिक ने 29 गेंदों पर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से 48 रन बनाए. पंत ने 35 गेंदों पर 38 रन बनाए.

इमेज स्रोत, AFP
महेंद्र सिंह धोनी दो और केदार जाधव चार रन ही बना सके.
रविंद्र जडेजा 13 और आर अश्विन 11 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत के स्कोर को 20 ओवरों में 6 विकेट पर 190 रन तक पहुंचाया लेकिन ये स्कोर वेस्ट इंडीज को रोकने के लिए काफी साबित नहीं हुआ.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












