किदांबी श्रीकांत यानी भारतीय बैडमिंटन का नया सुपरस्टार

किदांबी श्रीकांत

इमेज स्रोत, WILLIAM WEST/AFP/Getty Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में बैडमिंटन के इस सितारे का नाम लिया और पल भर में ख़बर आई कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सिरीज़ अपने नाम कर लिया.

श्रीकांत ने ख़िताबी मुक़ाबले में चीन के चेन लोंग को 22-20, 21-16 के सीधे सीटों में हराया.

बीते सप्ताह इंडोनेशियाई सुपर सिरीज़ का ख़िताब जीतने वाले के. श्रीकांत का ये लगातार दूसरा सुपर सिरीज़ ख़िताब है.

हालांकि श्रीकांत के करियर का ये चौथा सुपर सिरीज़ ख़िताब है. इससे पहले उन्होंने बीते 18 जून को जापान के काज़ुमासा सकाई को 21-11, 21-19 को हराकार इंडोनेशियाई सुपर सिरीज़ का ख़िताब जीत लिया था.

इससे पहले उन्होंने 2014 में चाइन ओपन और 2015 का इंडिया ओपन सुपर सिरीज़ का ख़िताब जीता था.

ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सिरीज़ के फ़ाइनल में श्रीकांत ने वो करिश्मा कर दिखाया जो वो पहले कभी नहीं कर पाए थे. चेन लोंग के साथ ये उनका छठा मुक़ाबला था और श्रीकांत पहली बार उनसे कोई मुक़ाबला जीत पाए.

किदांबी श्रीकांत

इमेज स्रोत, GOH CHAI HIN/AFP/Getty Images

सुपर सिरीज़ का ख़िताब

इसके साथ ही 13 सा के श्रीकांत सुपर सिरीज़ मुक़ाबलों में साइना नेहवाल के बाद सबसे कामयाब भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.

साइना ने अभी तक आठ सुपर सिरीज़ मुकाबले जीते हैं और इनमें से तीन इंडोनेशियन ओपन का ख़िताब है.

ऑडियो कैप्शन, बीबीसी न्यूज़मेकर्स

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)