इंडोनेशिया सुपर सिरीज़ बैडमिंटन का ख़िताब श्रीकांत के नाम

इमेज स्रोत, GOH CHAI HIN/AFP/Getty Images
किदांबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया सुपर सिरीज़ टाइटल का ख़िताब जीत लिया है. ये कारनामा दिखाने वाले वे भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं.
रविवार को जकार्ता में उन्होंने जापान के काज़ुमासा सकाई को 21-11, 21-19 के अंतर से सीधे मुक़ाबले में हराया.
ये के. श्रीकांत का तीसरा सुपर सिरीज़ ख़िताब है, इससे पहले उन्होंने 2014 में चाइन ओपन और 2015 का इंडिया ओपन सुपर सिरीज़ का ख़िताब जीता था.
इसके साथ ही श्रीकांत सुपर सिरीज़ मुक़ाबलों में साइना नेहवाल के बाद सबसे कामयाब भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.
साइना ने अभी तक आठ सुपर सिरीज़ मुकाबले जीते हैं और इनमें से तीन इंडोनेशियन ओपन का ख़िताब है.
24 साल के श्रीकांत इस साल की शुरुआत में सिंगापुर ओपन सुपर सिरीज़ के फ़ाइनल में पहुंचे थे, लेकिन वो भारत की साई प्रणीथ की चुनौती से पार नहीं पा सके थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












