ड्रेंसिग रूम की बात कभी बाहर नहीं कहेंगे कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले के बीच विवाद और बढ़ता दिख रहा है.
विराट कोहली ने अपना वो ट्वीट डिलीट कर दिया है जिसमें उन्होंने पूर्व भारतीय गेंदबाज़ अनिल कुंबले को भारतीय टीम का कोच बनाए जाने का स्वागत किया था.
23 जून 2016 को किए गए ट्वीट में विराट कोहली ने कुंबले का स्वागत करते हुए कहा था कि 'हम आपके साथ काम करने को लेकर आशावान हैं.'
लेकिन अब विराट कोहली की टाइमलाइन पर ये ट्वीट नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के अहम गेंदबाज़ रहे अनिल कुंबले ने चैपियंस ट्राफ़ी में भारतीय टीम की पाकिस्तान के हाथों करारी हार के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि कुंबले की कप्तान विराट कोहली से नहीं बन पाई.
वहीं गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा है कि वे ड्रेसिंग रूम में हुई बातचीत को कभी सार्वजनिक नहीं करेंगे.
कोहली ने कहा, "अनिल भाई ने अपने विचार रखे हैं और बाहर जाने का फ़ैसला लिया है, हम सब उस फ़ैसले का सम्मान करते हैं."
ड्रैसिंग रूम की निजता सबसे ऊपर
कोहली ने कहा, "ये घटनाक्रम टूर्नामेंट के बाद हुआ है. चैपियंस ट्राफ़ी के दौरान मैंने 11 प्रेस काफ्रेंस की हैं. हमने बीते तीन-चार साल में संस्कृति बनाई है कि जो भी ड्रेसिंग रूम में होता है वो वहीं रहता है."

इमेज स्रोत, Getty Images
विराट ने कहा, "हम ड्रेसिंग रूम की पवित्रता का सम्मान करते हैं और हमेशा उसे बरक़रार रखेंगे. वहां हुई कोई भी बात हम सार्वजनिक नहीं करेंगे."
अनिल कुंबले के बारे में विराट ने कहा, "एक क्रिकेटर के तौर पर और उन्होंने जो देश के लिए हासिल किया है, मैं उसका सम्मान करता हूं. हम सब उनका सम्मान करते हैं."












