You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चैंपियन्स ट्रॉफी में इंग्लैंड से हारकर ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी 2017
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
स्थान: बर्मिंघम
टॉस: इंग्लैंड (फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला)
ऑस्ट्रेलिया पारी: 277/9 ( हेड 71, फिंच 68 और स्मिथ 56)
इंग्लैंड पारी : 240/4 40.2 ओवर में (स्टोक्स 102*,मोर्गन 87 और बटलर 29* )
नतीजा : इंग्लैंड की 40 रन से जीत (डकवर्थ-लुइस आधार पर)
मेजबान इंग्लैंड ने शनिवार को बर्मिंघम में खेल गए चैंपियन्स ट्रॉफी के बारिश प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया को 40 रन से हरा दिया.
मैच का फ़ैसला डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर हुआ.
इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ शुक्रवार को पांच विकेट से जीत हासिल करने वाली बांग्लादेश टीम ने इंग्लैंड के साथ सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच की अहमियत करो या मरो की थी.
ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (71), एरोन फिंच (68) और कप्तान स्टीव स्मिथ (56) की हाफ सेंचुरी की मदद से 50 ओवरों में 9 विकेट पर 277 रन बनाए.
278 रन का लक्ष्य लेकर उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
ओपनर जेसन रॉय (04) , एलेक्स हेल्स (00) और जो रूट (15) नाकाम रहे. 35 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड टीम मुश्किल में नज़र आ रही थी लेकिन बेन स्टोक्स और इयान मोर्गेन ने चौथे विकेट के लिए 159 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.
मोर्गन 87 के स्कोर पर रनआउट हुए लेकिन स्टोक्स जमे रहे और 108 गेंदों में शतक पूरा कर लिया.
इंग्लैंड की पारी के 41 वें ओवर में बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा. उस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 240 रन था.
इसके बाद खेल नहीं हो सका और इंग्लैंड को डकवर्थ-लुइस आधार पर 40 रन से विजेता घोषित किया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)