चैंपियंस ट्रॉफ़ी: बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से पीटा

इंग्लैंड में खेली जा रही चैंपियन्स ट्रॉफी में उलटफेर का दौर जारी है.

बांग्लादेश ने शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड को पांच विकेट से मात दे दी.

न्यूज़ीलैंड की ओर से जीत के लिए मिले 266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 33 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे.

उस वक्त जीत का लक्ष्य बांग्लादेश की पहुंच से काफी दूर नज़र आ रहा था, लेकिन शकीब उल हसन और महमुदुल्लाह ने पांचवें विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी कर जीत पक्की कर दी.

इन दोनों बल्लेबाज़ों के लिए 34.5 ओवरों में 6.43 रन प्रति ओवर की दर से रन जुटाए.

115 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट हुए शकीबुल हसन जिस वक्त पवेलियन लौटे तब बांग्लादेश जीत से सिर्फ नौ रन दूर था.

महमुदुल्लाह ने नाबाद 102 रन बनाए. शकीबुल हसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इसके पहले न्यूज़ीलैंड ने रॉस टेलर के 63 और कप्तान केन विलियम्सन के 57 रनों की मदद से 50 ओवरों में 8 विकेट पर 265 रन बनाए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)