You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पंजाब बाहर, विदेशी बल्लेबाज़ों पर बरसे सहवाग
मैच 40 ओवर का था लेकिन ख़त्म सिर्फ़ 27.5 ओवर में हो गया.
बीते दो मैचों में उलटफ़ेर कर उम्मीद जगाने वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने प्लेऑफ़ के लिए नॉक आउट का दर्ज़ा रखने वाले मैच में राइज़िंग पुणे सुपर जायंट्स के सामने हथियार डाल दिए.
घरेलू मैदान पर 74 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही पुणे टीम के ओपनर अजिंक्य रहाणे ने 12वें ओवर की आख़िरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई और फैन्स को साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी का लगाया विनिंग सिक्स याद आ गया.
हालांकि, मैच का रुख पुणे के गेंदबाज़ों ने तय कर दिया था. कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और जयदेव उनदकट ने पहली ही गेंद पर पंजाब के ओपनर मार्टिन गप्टिल को आउट कर दिया.
रिद्धिमान साहा, शॉन मार्श, और इयान मोर्गन भी नाकाम रहे. पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल खाता भी नहीं खोल सके.
पंजाब की पूरी टीम 15.5 ओवर में 73 रन ही बना सकी.
बल्लेबाज़ों के इस प्रदर्शन पर किंग्स इलेवन पंजाब के कोच वीरेंद्र सहवाग खासे ख़फा दिखे.
मैच के बाद सहवाग ने कहा, "मैं कह सकता हूं कि बहुत निराशा हुई है. किसी विदेशी खिलाड़ी ने जिम्मेदारी नहीं ली. उनमें से किसी एक को कम से कम 12 से 15 ओवर खेलने की भूमिका निभानी थी लेकिन किसी बल्लेबाज़ ने जिम्मेदारी नहीं ली. वो विकेट के धीमे होने की शिकायत कर रहे थे लेकिन आपने इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है कि आपको हर तरह के विकेट पर खेलने का अभ्यस्त होना चाहिए. "
कोच सहवाग भले ही बल्लेबाज़ों से निराश हों लेकिन पंजाब का बल्लेबाज़ी क्रम ढहने के बाद ट्विटर पर चुटकी ईशांत शर्मा को लेकर ली जा रही थी.
रविंद्र जडेजा के नाम से चल रहे पैरोडी अकाउंट @SirJadeja से हुए ट्वीट में लिखा गया, "मैक्सवेल: सावधानी रखिए, आपके पास बचाव के लिए सिर्फ 73 रन हैं.
ईशांत शर्मा : वाह. 73 रन सिर्फ मेरे लिए. मैक्सवेल: नहीं, सभी के लिए 73."
पंजाब के गेंदबाज़ों के पास ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं था लेकिन पुणे के गेंदबाज पहली ही गेंद से प्रभावी रहे.
तीन विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर पुणे के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. जयदेव उनदकट, एडम जाम्पा और डेनियल क्रिश्चिन ने दो-दो विकेट लिए.
मैच के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने पुणे के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "शार्दुल और उनदकट का प्रदर्शन बेहतरीन था."
पुणे की जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम के सपोर्टर भी जोश में दिखे.
बल्लेबाज़ी में पुणे के लिए रहाणे ने नाबाद 34 और कप्तान स्मिथ ने नाबाद 15 रन बनाए. आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी ने 18 रन बनाए.
पंजाब पर जीत के साथ पुणे ने अपने खाते में 18 अंक जुटा लिए और प्वाइंट टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया.
प्लेऑफ के पहले क्वॉलिफायर में पुणे का मुक़ाबला पहले नंबर पर रही मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 16 मई को होगा. ये मैच मुंबई में खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)