You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्रिकेट: झूलन के नाम वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट
भारत की झूलन गोस्वामी महिला क्रिकेटरों में दुनिया की सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली वनडे गेंदबाज़ बन गई हैं.
मुख्य बातें
- 153 मैचों में 181 विकेट लिए
- ऑस्ट्रेलिया की कैथरिन 180 पर दूसरे नंबर पर
- दुनिया की सबसे तेज़ महिला गेंदबाज़ों में शामिल
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में तीन विकेट लेने के बाद झूलन ऑस्ट्रेलिया की कैथरिन से आगे निकल गईं जिन्होंने 109 मैचों में 180 विकेट लिए हैं. जबकि झूलन ने 153 मैचों में 181 विकेट लिए हैं.
120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार
वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वालों की सूची में चौथे नंबर पर भी भारत की नीतू डेविड हैं (141 विकेट).
वनडे और टेस्ट में 2002 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ डेब्यू करने वाली झूलन लंबे समय से भारत की स्टार गेंदबाज़ रही हैं और भारतीय महिला टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं.
120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुँचने वाली झूलन की गिनती सबसे विश्व की सबसे तेज़ महिला गेंदबाज़ों में होती है.
उन्हें 2007 में आईसीसी वूमन प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया था. ये वो साल था जब किसी भारतीय पुरुष क्रिकेटर को आईसीसी का अवॉर्ड नहीं मिला था.
बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर झूलन को बधाई देते हुए लिखा है, "वो रिकॉर्ड बनाती रहती हैं और ये वाला तो याद रखने लायक है."
वहीं आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने लिखा, "ये जानकर खुशी हुई कि झूलन गोस्वामी वनडे में सबसे ज़्यादा विेकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. बधाई."
25 नवंबर 1982 में बंगाल में जन्मी झूलन गोस्वामी बल्ले से भी हाथ आज़मा लेती हैं और अर्धशतक लगा चुकी हैं.
प्यार से परिवारवाले उन्हें बाबुल बुलाते हैं और क्रिकेट से बाहर की बात करें तो उन्हें शाहरुख़ खान बहुत पसंद हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)