सचिन और अमिताभ ने भी माना ऋषभ पंत का लोहा

इमेज स्रोत, Twitter
आईपीएल में युवा ऋषभ पंत ने एक बार फिर से ख़ुद को साबित किया है. गुरुवार रात बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम में गुजरात लायन्स के ख़िलाफ़ रनों की बरसात कर दी.
ऋषभ ने 43 गेंद पर 97 रनों की पारी खेली. उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के मारे.
उनकी पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने 208 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर सात विकेट से जीत हासिल की.
पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी गुजरात ने 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए.
ऋषभ पंत ने संजू सैमसन के साथ मिलकर 143 रन जोड़े और दिल्ली को जीत दिलाई. संजू सैमसन ने 61 रन बनाए.
ऋषभ की इस पारी की जमकर तारीफ़ हो रही है. सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ की इस पारी पर ट्वीट किया, ''आईपीएल के सभी दस सत्रों को मिला दें तो भी ये सबसे सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है."

इमेज स्रोत, Twitter
वहीं बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ऋषभ की पारी पर कहा, ''ऋषभ पंत ने क्या बेहतरीन पारी खेली है...100 का ग़म नहीं...हमारे लिए यह शतक से ज़्यादा बड़ा है.''
ऋषभ पंत ने इस पारी के बाद कहा कि उन्हें कमज़ोर गेंद मिलेगी तो वो उसे छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि वह ख़राब गेंद को सज़ा देने में यक़ीन रखते हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
इस मैच में कुल 31 छक्के लगे. दिल्ली के बल्लेबाज़ो ने 20, तो वहीं गुजरात के बल्लेबाजों ने 11 छक्के जड़े.

इमेज स्रोत, BCCI
गुजरात लायन्स की ओर से कप्तान सुरेश रैना ने 43 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए.
वहीं दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदो पर 5 चौकों और 5 छक्के मार कर 65 रन बनाए. रविन्द्र जडेजा ने 7 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाए. जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत ख़ास नहीं रही.

इमेज स्रोत, Twitter
कप्तान नायर 11 गेंदों में महज 12 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद संजू सैमसन और ऋषभ पंत की 143 रनों की साझेदारी ने दिल्ली को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.












