आईपीएल में दिल्ली की हार और मैथ्यूज़ पर वार

आईपीएल 10: सनराइजर्स हैदरबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स

हैदराबाद: 191/4 (केन विलियम्सन 89, शिखर धवन 70)

दिल्ली: 176/5 (श्रेयस अय्य 50, संजू सैमन 42)

परिणाम: हैदराबाद 15 रनों से जीता

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स का मैच काफ़ी क़रीबी रहा. लेकिन आख़िरकार दिल्ली की टीम 15 रनों से हार गई.

इस क़रीबी मुक़ाबले में दिल्ली की हार के लिए सोशल मीडिया पर लोग श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ को ज़िम्मेदार बता रहे हैं.

मैथ्यूज़ ने 23 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं पाए.

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के प्रशंसकों ने टीम प्रबंधन को भी आड़े हाथों लिया है और पूछा है कि क्रिस मॉरिस से पहले मैथ्यूज़ को उतारने के पीछे तर्क क्या था.

साथ ही कोरी एंडरसन की जगह मैथ्यूज़ को टीम में रखने के फ़ैसले की भी आलोचना हो रही है.

अशोक सिंह गुर्जर लिखते हैं- हैदराबाद के लिए आज मैन ऑफ़ द मैच रहे एंजेलो मैथ्यूज.

ट्विटर हैंडल @Ankurkhanna79 से अंकुर खन्ना लिखते हैं- अगर आप फ़ॉर्म में चल रहे कोरी एंडरसन की जगह मैथ्यूज़ को टीम में रखते हैं और उन्हें क्रिस मॉरिस से पहले भेजते हैं, तो आप हार के हक़दार हैं.

अशोक ने दिल्ली के कप्तान ज़हीर ख़ान को टैग करते हुए लिखा है कि अगर वे मैथ्यूज़ की जगह मॉरिस को भेजते थे, तो टीम अवश्य जीतती.

चिरंजीव कुमार लिखते हैं कि दिल्ली की टीम में सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी हैं. अब उन्हें युवा कप्तान की ज़रूरत है. पहले मैथ्यूज़ को टीम से ड्रॉप कीजिए.

विनय रौतिया ने कहा है कि शायद ये मैथ्यूज़ का आख़िरी आईपीएल मैच है. हमें एंडरसन चाहिेए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)