क्रिस गेल- टी-20 क्रिकेट के पहले 10 हज़ारी बने

फटाफट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 10,000 रनों के मुकाम तक पहुंचने वाले क्रिस गेल पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

टी-ट्वेंटी क्रिकेट में इस मील के पत्थर को छूने वाले क्रिस गेल ने गुजरात लायंस के खिलाफ राजकोट की पिच पर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

टी-20 में गेल ने 290 मैचों में 40.62 के औसत से कुल 10074 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 149.51 है.

उन्होंने अपने टी-20 करियर में 18 शतक, 61 अर्धशतक, 769 चौके और 743 छक्के लगाए. ऐसे आंकड़ें क्रिस गेल के पावर परफॉर्मेंस की नज़ीर पेश करते हैं.

वेस्ट इंडीज़ के इस खिलाड़ी को फटाफट क्रिकेट का सबसे विध्वंसक खिलाड़ी माना जाता है.

गेल की इस पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस को 21 रन से हरा दिया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर्स में दो विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. जिसमें क्रिस गेल ने 38 गेंदों पर सात छक्कों और पांच चौकों की मदद से 77 और विराट कोहली ने 50 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए,

जवाब में गुजरात लायंस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आख़िर तक सात विकेट पर 192 रन तक ही पहुंच सकी और 21 रन से मैच हार गई.

गुजरात लायंस के लिए ब्रैंडन मैक्कलम ने 44 गेंदों पर सात छक्के और दो चौकों की मदद से तूफ़ानी 72 रन और इशान किशन ने आख़िरी ओवरों में ज़ोरदार बैटिंग करते हुए 16 गेंदों पर चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 39 रन बनाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)