स्मिथ ने ऐसा क्या किया कि तमतमा गए कोहली

इमेज स्रोत, Reuters
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से करारी शिकस्त देकर सिरीज़ में बराबरी कर ली. इस दौरान मैच में भारत और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच नोक-झोंक भी दर्शकों में चर्चा का विषय रही.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एक मौका ऐसा भी आया जब कप्तान स्टीव स्मिथ के एक अंदाज़ पर भारतीय कप्तान विराट कोहली उखड़ गए और इसका जिक्र उन्होंने मैच में जीत दर्ज करने के बाद भी किया.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 20वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर स्टीव स्मिथ पर जब एलबीडब्ल्यू की अपील की गई तो अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया.
ऐसा लगा कि स्मिथ इस फ़ैसले पर डीआरएस लेना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए वो ड्रेसिंग रूम की तरफ़ देखते नज़र आए. हालाँकि उन्होंने डीआरएस नहीं लिया था. तभी विराट कोहली वहाँ पहुँचे स्मिथ के इस अंदाज़ पर आपत्ति जताई.

इमेज स्रोत, AP
विराट कोहली ने इसके बाद कुछ देर तक दोनों मैदानी अंपायरों से भी बात की.
डीआरएस के इस्तेमाल के संबंध में स्पष्ट हैं कि ड्रेसिंग रूम से कोई संकेत नहीं दिया जाना चाहिए.
मैच के बाद कोहली ने कहा, "हम डीआरएस का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन हम अपने फैसले मैदान पर लेते हैं. ड्रेसिंग रूम से किसी तरह के संकेत नहीं लेते."
ऑस्ट्रेलिया इससे पहले ओपनर डेविड वार्नर के लिए भी डीआरएस ले चुका था और ये भी उनके पक्ष में नहीं रहा था.












