ऑस्ट्रेलियन ओपन: फेडरर ने नडाल को हराकर जीता ख़िताब

इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुषों के एकल वर्ग में फाइनल में स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर ने कड़े मुक़ाबले में रफ़ाएल नडाल को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है.
सीधे हाथ से खेलने वाले फेडरर ने पाँच सेटों तक खिंचे इस मुक़ाबले में नडाल को 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से हराया.
35 साल के फेडरर ने पाँच साल बाद ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. ये उनका 18वाँ ग्रैंड स्लैम खिताब है और सबसे ज़्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर ही है.
फेडरर ने इससे पहले 2012 में विंबलडन का खिताब जीता था.
इसके साथ ही फेडरर विश्व वरीयता सूची में 10वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि नडाल छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

इमेज स्रोत, EPA
अब तक 17 ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल चुके फेडरर की यह पांचवीं जीत है. इससे पहले एकल वर्ग में खेलते हुए फेडरर साल 2004, 2006, 2007, 2010 में ख़िताब जीत चुके हैं. ये फेडरर का 18वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है.
फेडरर बीते कुछ महीनों से घुटने की चोट से परेशान थे, हालांकि मैच में उनके आक्रामक तेवर देख कर कहीं ऐसा नहीं लगा.

मैच के बारे में टेनिस खिलाड़ी स्टैनसिलास वावरिंका ने ट्वीट कर फेडरर को मुबारकबाद दी. उन्होंने लिखा, "क्या मैच था. बहुत बढ़िया रोजर फेडरर."
जीत के बाद फेडरर ने नडाल से कहा, "मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं. खेलते रहें, टेनिस को आपकी ज़रूरत है."

इमेज स्रोत, Allsport
उल्टे हाथ के खिलाड़ी नडाल ने अब तक 11 ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लिया है.
साल 2006 में उन्होंने ये ख़िताब अपने नाम किया था जबकि साल 2015 में वो क्वार्टर फ़ाइनल तक ही पहुंच सके थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












