सुरक्षित पासवर्ड बनाने के लिए इनका रखें ध्यान..

इमेज स्रोत, Thinkstock
क्या हैकर आपके पासवर्ड का पता लगा सकते हैं? जैसे-जैसे हम 24 घंटे के कनेक्टेड वर्ल्ड में रहने के आदि हो रहे हैं, ऑनलाइन सुरक्षा सभी लोगों के लिए बहुत बड़ी चिंता बनती जा रही है. अभी तो ये सिर्फ स्मार्टफ़ोन तक सीमित है.
लेकिन कनेक्टेड डिवाइस के आने से परेशानी और बढ़ेगी ही, कम होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
स्मार्टफ़ोन पर सभी ऐप पर हर समय लॉग इन करके नहीं रहना चाहिए. ये हमेशा कनेक्टेड होता है और कई ऐप को लोगों ने स्मार्टफ़ोन से कई तरह की जानकारी लेने की इजाज़त दे रखी है. ऐसे में पता नहीं कौन सी जानकारी उनके हाथ लग जाए जो आपके लिए नुक़सानदेह हो.
किसी का दिमाग अगर हैकर की तरह चलता है तो कई लोगों के पासवर्ड का पता लगाना बहुत मुश्किल नहीं है. कई लोग अपने अलग-अलग पासवर्ड के पैटर्न को एक जैसा ही रखते हैं, जैसे कि अंत में 1 लगा देना. ऐसा करने से हैकरों का शिकार बनने का डर हमेशा बना रहता है.

इमेज स्रोत, Thinkstock
एंड्राइड डिवाइस पर लॉग इन करने के लिए ऐसा ईमेल रखना चाहिए जहां लोगों के लिए किसी भी ज़रूरी फाइनांशियल जानकारी नहीं आती है. अगर ये करना संभव है तो बैंक से आने वाली जानकारी को आप गूगल से दूर रखने की उम्मीद कर सकते हैं. दूसरे ऐप जो फ़ोन पर हैं उनके लिए भी फाइनांशियल जानकारी इकठ्ठा करना मुश्किल हो जाएगा. कई बार हैकरों तक भी ऐसी जानकारी पहुंच जाना कोई अचरज की बात नहीं है.
जब भी हैकरों का समूह पासवर्ड ढूंढने की कोशिश करता है, तो वो ऐसे ही कमज़ोर और आसानी से पता करने वाले पासवर्ड ढूंढते हैं. आम तौर पर लोग छह या आठ शब्दों के पासवर्ड रखते हैं. आज के समय में ऐसा करना खतरनाक हो सकता है.
अगर फेसबुक, ट्विटर या दूसरे सोशल मीडिया के लिए अकाउंट में किसी ने मोबाइल नंबर दिया हुआ है और किसी को वो नंबर पता है तो वो कोशिश कर सकता है कि पहचान को कन्फर्म करने के लिए वो फ़ोन नंबर दे दे और आपके अकाउंट का पासवर्ड बदल दे ताकि वो उसमें लॉग इन कर सकता है.
ये करना थोड़ा मुश्किल है पर ऐसा कई बार सुनने में आया है कि किसी के फ़ेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया और ऐसी घटना आगे भी होने की उम्मीद की जा सकती है.

इमेज स्रोत, PA
पासवर्ड हैक करते समय हैकरों को खुद काम नहीं करना पड़ता है. उनके लिए कंप्यूटर और उसके सॉफ्टवेयर काम करते हैं जो हर मिनट करोड़ों काम करके ऐसे कमज़ोर पासवर्ड के बारे में पता करने की कोशिश करते हैं. एक बार ऐसे अकाउंट का पासवर्ड मिल गया उसके बाद सोशल मीडिया और बैंक से जुडी जानकारी भी मिल जाती है और थोड़ी मेहनत करके उस बैंक अकाउंट को खाली किया जा सकता है.
लाइफहैकर के इस <link type="page"><caption> लेख</caption><url href="http://lifehacker.com/5505400/how-id-hack-your-weak-passwords" platform="highweb"/></link> के अनुसार हैकर कई तरह के प्रोग्राम तैयार करते हैं जिससे वो पासवर्ड पता कर सकें. कई बार कंप्यूटर के प्रोग्राम की भी ज़रूरत नहीं होती है. कुछ शब्द ऐसे हैं जो लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं और इसीलिए हैकरों का काम आसान हो जाता है. कुछ लोग अपने घरवालों के नाम और अंत में 1 या 0 लगाकर पासवर्ड बना लेते हैं.
लेकिन हैकर को ये कैसे पता लगेगा कि कौन-कौन से बैंक में किसी का अकाउंट है? इसके लिए उसे कोई मेहनत नहीं करनी होगी क्योंकि ब्राउज़र के कैश में ये सभी जानकारी मिल जाएगी.
लेकिन अगर कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखेंगे तो हैकरों को अपने अकाउंट से दूर रख सकेंगे.

इमेज स्रोत, Thinkstock
कुछ लोग पासवर्ड जेनरेटर से निकले पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं और कुछ अपने पासवर्ड को ऑनलाइन वेबसाइट पर भी रखते हैं. जो आपको उचित लगे उसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन एक बात साफ़ होनी चाहिए. छोटे पासवर्ड का समय अब ख़त्म हो गया है. उसे जितना भी मज़बूत कर सकते हैं, आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए वो उतना ही बढ़िया होगा.
पासवर्ड में किसी नंबर की जगह स्पेशल करैक्टर, जैसे @#!, रखने से हैकरों को आपके अकाउंट में लॉग इन करने में बहुत दिक्कत होती है. अकाउंट के बीच में कहीं भी एक कैपिटल लेटर में शब्द लिख दीजिए. पासवर्ड में किसी का नाम कभी नहीं लिखना चाहिए. अलग अलग अकाउंट के लिए अलग अलग पासवर्ड तो चाहिए ही, उसके लिए अलग तरीके से भी वो लिखा होना चाहिए.

इमेज स्रोत, Thinkstock
कनेक्टेड डिवाइस पर हमेशा ख़तरा बना होता है. घर में अगर कोई पुराना कंप्यूटर रखा है जिसे आप इंटरनेट को एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उस पर एक वर्ड फाइल में सभी पासवर्ड को सेव करके रख सकते हैं. अपने ईमेल में कभी पासवर्ड को नहीं रखना चाहिए क्योंकि वो गलत हाथों में पड़ सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












